कोरोना महामारी भले ही पूरी दुनिया में कम हो गया हो मगर चीन आज भी इस महामारी से घिरा हुआ है. कोरोना संक्रमण का कहर यहाँ अभी तक पनप रहा है. चीन के एक शहर चेंगदू में पूरी तरह से lockdown ला दिया गया है. संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए चीन की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है और एक के बाद एक कई शहरों में लॉकडाउन लगा रही है.
लगाया सरकार ने टोटल lockdown
इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार ने एक और बड़े शहर में टोटल लॉकडाउन लगा दिया है। जिसके चलते एक बार फिर से करोड़ों लोग कैद हो गए हैं. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का निर्देश है। वही, जरूरी सामान के लिए प्रशासन ने घर से केवल एक सदस्य को बाहर निकलने की अनुमति दी है। बता दें कि यहां गुरुवार को 157 नए मामले सामने आए थे, जिनमें से 51 मरीजों में इस संक्रमण के एक भी लक्षण नहीं दिखाई दिए।
70 प्रतिशत उड़ाने हुई निलंबित
वहीँ शहर से आने-जाने वाली 70 प्रतिशत उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। सरकार ने स्कूल के नए सेशन की शुरुआत को भी टाल दिया है। हालांकि, सार्वजनिक परिवहन का संचालन जारी है और नागरिकों को जरूरी आवश्यकता की सूरत में ही शहर छोड़ने की इजाजत है.