इन अरब मुल्कों में है बेशुमार दौलत, पूरी तरह से Tax Free !

इनकम टैक्स वो टैक्स होता है, जो किसी देश की सरकार अपने नागरिकों से वसूलती है. इसे लोग खुद पर एक बड़ा बोझ भी मानते हैं. क्या सऊदी अरब में नगरिकों या प्रवासियों पर इनकम टैक्स लगाया जाता है. सऊदी अरब में कोई व्यक्तिगत आयकर योजना नहीं है। यानी कि किसी भी व्यक्ति Income पर Income Tax नहीं लगाया जाता है. जी हाँ अगर वे सऊदी अरब में कमाते हैं तो उनसे टैक्स नहीं वसूला जायेगा। इसे टैक्स फ्री देश भी कह सकते हैं. साथ ही इसे सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश भी कहा जाता है.

tax free

वैसे साल 2018 में यहां वैल्यू एडेड टैक्स यानी वैट की शुरुआत हो चुकी थी. इसके तहत कई बड़ी सेवाओं पर वैट लगाया जाने लगा, लेकिन तब भी रियल एस्टेट, मेडिकल, शिक्षा और हवाई यात्रा जैसी सर्विस इससे बाहर ही रहीं. इसके बाद भी नागरिकों के लिए अलग से कोई टैक्स व्यवस्था नहीं रही. यहां टैक्स से मतलब है नौकरी से मिलने वाली वो तवख्वाह, जिसका कोई भी हिस्सा नागरिक सरकार को न दें. आमतौर पर टैक्स देश की व्यवस्था में सुधार के नाम पर दिया जाता है. सऊदी के सबसे ज्यादा तेल उत्पादक देशों में से एक होने के कारण उससे जो पैसे आते हैं, वो राजस्व नागरिकों पर खर्च होता रहा है.

हालाँकि Non-employment इनकम पर एक इकाई या permanent establishment (PE) के रूप में टैक्स लगाया जाता है. सऊदी अरब में रहने वालों को कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होता है. इतना ही नहीं, देश के बड़े आर्थिक सुधारों के तहत अब सऊदी कंपनियों को भी उनके मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। सउदी के अलावा दुनिया के कई और देश हैं जहां पर इनकम टैक्स नहीं लगता। इस सूची में ज्यादातर वे देश शामिल हैं जिनकी कमाई का मुख्य जरिया तेल है।

country

वैसे सऊदी अकेला देश नहीं, जो नागरिकों से टैक्स नहीं लेता. कई अरब देश इस कतार में बड़े चर्चित रहे हैं. जैसे कि कतर एक ऐसा ही देश है, जो टैक्स नहीं लेता. तेल उत्पादक ये देश भी काफी अमीर है लेकिन अपने नागरिकों से टैक्स नहीं लेता. तेल से आने वाले राजस्व से ही यहां की व्यवस्था चलती रही है. इसी तरह से तेल उत्पादक देश ओमान और कुवैत में भी टैक्स नहीं लिया जाता है. हां, कुवैत में हर नागरिक को सोशल इंश्योरेंस में अपना योगदान देना जरूरी है. वहीँ संयुक्त अरब अमीरात संसाधनों से युक्त देश है. यहां तेल के भंडार हैं और ट्रेड फ्री जोन विदेशी ऑनरशिप के लिए खुली है. इसके साथ ही लोगों पर इनकम टैक्स नहीं लगता.

आईये अब आपको लिस्ट के माध्यम से नाम बताते हैं कि कौन हैं वे 10 देश, जहाँ की सरकार अपने नागरिकों पर नहीं लगाती है Income Tax

सऊदी अरब
UAE
कुवैत
क़तर
बहरीन
ओमान
केमन आइसलैंड
बरमूडा
मोनाको
हांगकांग

Leave a Comment