देश में इमरजेंसी की हो गयी घोषणा
श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा है. देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के रातों-रात भागने के बाद श्रीलंका में बुधवार से फिर से तेज विरोध प्रदर्शन होने लगे जिसके बाद पूरे राहतर में इमरजेंसी लग चुकी है. वहीँ इस बीच ऐसी खबरें हैं कि सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी श्रीलंका के प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं।

सैकड़ों लोग घुसे प्रधानमंत्री के घरों में
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सेना के जवानों को आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा। कोलंबो से आई कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारी पीएम आवास परिसर के दीवारों पर चढ़ने की कोशिश करते नजर आए। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी इस्तीफा दें। श्रीलंका के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के इस्तीफा देने की हालत में प्रधानमंत्री कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है। प्रदर्शनकारी इसका विरोध कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री भी इस्तीफा दें।

सऊदी दूतावास ने श्रीलंका से वापस आने को कहा
वहीँ सऊदी अरब सरकार और श्रीलंका में स्थित सऊदी दूतावास ने अपने नागरिकों को श्रीलंका न जाने की सलाह दी है. साथ ही जो सऊदी नागरिक श्रीलंका में हैं वे जल्द से जल्द सऊदी अरब में लौट आये.