भारत मूल ऋषि सुनक बने प्रधान मंत्री
ब्रिटेन में भारत के बने प्रधानमंत्री ने सभी भारत वासियों का नाम रौशन कर दिया है. जी हाँ भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता और बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नियुक्त हो चुके हैं.
Former British finance minister Rishi Sunak won the most votes in the second round of voting to succeed Boris Johnson as leader of the Conservative Party and prime minister, as one candidate was eliminated: Reuters
(File photo) pic.twitter.com/8dWrclWrJe
— ANI (@ANI) July 14, 2022
जानिए कितने वोटों से जीते ऋषि
बता दे कि सुनक ने दूसरे राउंट की वोटिंग में परचम लहराया है. दूसरे चरण के वोटिंग में 101 वोटों से जीत गए हैं. वहीँ पहले राउंड की वोटिंग में सुनक को 88 वोट मिले थे. बता दें कि सुनक कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन के पीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऋषि सुनक फिलहाल ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं. भारत से उनका दूसरा नाता ये है कि वह भारतीय सॉफ़्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं.
सुनक ने कहाँ से की अपनी कॉलेज पढ़ाई
अक्षता मूर्ति नारायण मूर्ति की बेटी हैं. वहीं ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं. ऋषि का जन्म हैंपशायर में हुआ. उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। ऋषि ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की तथा यहीं से डिग्री हासिल की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स से की और फिर बाद में एक निवेश फ़र्म की स्थापना की.