VIDEO: पाकिस्तानी विमान में यात्री ने जमकर मचाया उठा-पटक, सीट पर मुक्का और विमान की खिड़कियों पर मारी लात

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस PIA पेशावर-दुबई पीके -283 उड़ान में एक यात्री ने जमकर उत्पात मचाया. उसने अचानक सीटों पर मुक्का मारना और विमान की खिड़की को लात मारना शुरू कर दिया. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पाकिस्‍तानी यात्री विमान के उड़ान भरने के बाद पागलों जैसी हरकत करने लगा और अचानक से विमान के शीशे को ही तोड़ने लगा.


यही नहीं उसने अपने कपड़े निकाल दिए और प्‍लेन की सीटों पर लात मारने लगा. हवा में हुई इस घटना के बाद यात्री दहशत में आ गए. चालक दल के सदस्‍यों ने किसी तरह से इस यात्री पर काबू पाया. हंगामा करने पर पाक एयरलाइंस ने यात्री को ब्लैकलिस्ट कर दिया है.ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है.

Leave a Comment