Nepal Plane Crash Video: हादसे के पहले एक युवक के मोबाइल से बनाया वीडियो देखिए

Nepal Plane Crash Video: नेपाल के पोखरा शहर में बीते दिन रविवार 15 जनवरी को बड़ा विमान हादसा हुआ जिसमे 68 लोगों के शव मिलने की पुष्टि हुई है ! जबकि विमान में Crew मेंबर समेत कुल 72 लोग सवार थे ! इस पूरे हादसे ने नेपाल देश और उसके पडोसी देश जैसे भारत इत्यादि को झकझोड़ कर रख दिया है ! मरने वाले यात्रियों में भारत के 5 नागरिकों की भी पुष्टि हुई है. जो सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

यति एयरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी और उतरने से कुछ मिनट पहले पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मगर अब इस विमान हादसे में एक नया मोड़ सुनने को मिल रहा है जब लैंडिंग से ठीक पहले पायलट ने कहा, ‘मैं अपना निर्णय बदल रहा हूं’ ! पायलट ने ऐसा क्या कहा होगा जिसके बाद इतना बड़ा विमान हादसा हो गया !

CO-Pilot ने लैंडिंग पैड को लेकर बदला निर्णय

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक की जांच और चश्मदीदों से मिली जानकारी के मुताबिक जो बात सामने आई है उसमें लैंडिंग पैड यानी हवाई पट्टी बदलने के फैसले को लेकर सबसे ज़्यादा सवाल उठ रहे हैं. जी हाँ एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए यती एयरलाइंस के विमान ने रनवे से 24.5 किलोमीटर की दूरी तक आने के बाद अपना लैंडिंग पैड बदल लिया.

Also Read: भयंकर हादसा ! सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुआ Plane Crash !

अधिकारियों के मुताबिक कप्तान कमल केसी के नेतृत्व में विमान को उतरने की अनुमति दी जा चुकी थी. तब तक विमान और इसकी उड़ान में कोई समस्या नहीं देखी गई।लेकिन फिर अचानक विमान के पायलट ने एटीसी से कहा, “मैं अपना निर्णय बदल रहा हूं.” अधिकारी के मुताबिक पायलट को रनवे 30 पर उतरने की अनुमति दी गई थी लेकिन उन्होंने रनवे-12 पर उतरने की अनुमति मांगी.

वहीँ कई चश्मदीदों ने क्रैश को अपनी आँखों से भी देखा जिसमे एक चश्मदीद 43 साल की कमला गुरुंग हैं उन्होंने बताया, “मैंने अपनी आंखों के सामने विमान को जलते हुए देखा. कमला गुरुंग घरीपाटन इलाके के रहने वाली हैं, जहां एक घर के अहाते में विमान क्रैश होकर गिरा. वहां प्लेन की खिड़कियों के टुकड़े, चाय के प्याले और जले हुए सामान बिखरे पड़े हैं.

Nepal Plane Crash Video देखिए पूरा वीडियो

इस विमान हादसे में मारे जाने वालों में पांच भारतीय भी थे. इनमें से चार उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर के रहने वाले थे और सभी काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे. इन पांच भारतीयों के नाम अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर और सोनू जायसवाल है और सबकी उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. ये सभी उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर ज़िले के निवासी थे. हालांकि, पांचवें मृतक संजय जायसवाल के बारे में कोई ख़ास जानकारी उपलब्ध नहीं है.

इनमें से सोनू जायसवाल का चक जैनब और अलावलपुर में घर था, विशाल शर्मा भी अलावलपुर के रहने वाले थे. युवक राजभर चक जैनब गांव के निवासी थे और कुशवाहा गाज़ीपुर के नोनहारा इलाके के धरवा में रहते थे. वहीँ इस हादसे से चंद सेकेंड पहले का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर के ही एक युवक ने प्लेन के लैंड होने से ठीक पहले ये वीडियो अपने फेसबुक लाइव पर शेयर किया था।

गाजीपुर के सोनू जायसवाल हादसे के वक्त फेसबुक पर कर रहे देन LIVE

गाजीपुर के सोनू जायसवाल हादसे के वक्त फेसबुक पर लाइव थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू पहले खुद को और बाद में विमान में बैठे बाकी यात्रियों को दिखाता है। प्लेन में अब तक सब कुछ ठीक था। कुछ ही देर में अचानक मरा-मरा-मरा की आवाज आने लगती है। पूरे विमान में चीख-पुकार मच जाती है और कुछ ही देर में वीडियो धुंधला हो जाता है। यानी तब हादसा हो चुका था।

लगातार हो रहा है विमान हादसा

29 मई 2022 को तारा एयरलाइन का विमान हुआ था क्रैश: इस दुर्घटना में चार भारतीयों समेत सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी। पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाले तारा एयरलाइंस के विमान 9 NAET का संपर्क टूट गया था।

फिर साल 2018 यूएस-बांग्ला एयरलाइंस फ्लाइट 211 क्रैश: यह विमान हादसा 2018 में हुआ था। विमान ढाका से काठमांडू जा रहा था और इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में 71 लोग सवार थे।

फिर 2016 तारा एयर फ्लाइट 193 क्रैश: 24 फरवरी 2016 को यह विमान हादसा हुआ था। विमान पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान जा रहा था। टेकऑफ के आठ मिनट बाद विमान लापता हो गया था। इस विमान में 23 लोग सवार थे और कोई नहीं बचा।

2012 सीता एयर फ्लाइट 601 क्रैश: 2012 में हुए इस विमान हादसे में 19 लोगों क मौत हो गई थी। विमान ने काठमांडू से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण इसकी आपाकालीन लैंडिंग कराई गई। इसी दौरान हादसा हो गया और सभी की मौत हो गई।

फिर 2012 में ही अग्नि एयर डोर्नियर 228 क्रैश हुआ था, अग्नि एयर का डोर्नियर 228 विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। जोमसोम हवाई अड्डे के पास पहुंचे ही विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था। इसमें 21 लोग सवार थे और इनमे से 15 यात्रियों की मौत हो गई थी।

वैसे कल हुए इस हादसे के बाद नेपाल में मौजूद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

जिसमे से पहला है काठमांडू -दिवाकर शर्मा:+977-9851107021

और दूसरा है पोखरा – लेफ्टिनेन्ट कर्नल शशांक त्रिपाठी: +977-9856037699

Also Read: Jeddah Airport से बहुत अच्छी खबर अब मस्जिद अल-हरम तक जाएंगे मुफ्त में, जानिए कैसे

Leave a Comment