भारत में एक महिला ने बहुत बड़ी साज़िश रची जिसमे उसने अपनी किडनैपिंग की झूठी खबर फैला दी. दरअसल भारत में अमेरिका से आई 27 वर्षीय महिला ने अपनी ही किडनैपिंग की साज़िश करके अपने माँ-बाप को पूरी तरह हैरान परेशान कर दिया। इतना ही नहीं महिला के पास से पैसे खत्म हो गए तो उसने अपने माता पिता को पैसे भेजने के लिए नकली ब्लैकमेल भी करवाएं.
महिला ने करवा दी अपनी किडनैपिंग
रिपोर्ट से पता चला कि महिला 3 मई को भारत आई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन अचानक 7 जुलाई को उसने अपनी माता को फोन कर के कहा कि उसे एक व्यक्ति प्रताड़ित कर रहा है। परिवार के शिकायत पर US Embassy मामले की जांच में जुट गया। जाँच पड़ताल शुरू हुई तो Nigeria के व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके साथ वह रह रही थी.
अब दोनों गए सलाखों के पीछे
उससे पूछ ताछ की गयी और पता चला कि महिला और व्यक्ति दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी और भारत आने के बाद दोनों साथ में ही रह रहे थे। पुलिस को यह भी पता चला कि महिला का वीजा और उस व्यक्ति का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है। दोनों पर कार्यवाई कर दी गयी है.