विदेशी महिला ने भारत में एक्सपायर वीजा के साथ…खुद को करवा लिया किडनैप ! घर वालों से पैसा मांगकर किया ब्लैकमेल

भारत में एक महिला ने बहुत बड़ी साज़िश रची जिसमे उसने अपनी किडनैपिंग की झूठी खबर फैला दी. दरअसल भारत में अमेरिका से आई 27 वर्षीय महिला ने अपनी ही किडनैपिंग की साज़िश करके अपने माँ-बाप को पूरी तरह हैरान परेशान कर दिया। इतना ही नहीं महिला के पास से पैसे खत्म हो गए तो उसने अपने माता पिता को पैसे भेजने के लिए नकली ब्लैकमेल भी करवाएं.

arrested

महिला ने करवा दी अपनी किडनैपिंग

रिपोर्ट से पता चला कि महिला 3 मई को भारत आई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन अचानक 7 जुलाई को उसने अपनी माता को फोन कर के कहा कि उसे एक व्यक्ति प्रताड़ित कर रहा है। परिवार के शिकायत पर US Embassy मामले की जांच में जुट गया। जाँच पड़ताल शुरू हुई तो Nigeria के व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके साथ वह रह रही थी.

indian passport

अब दोनों गए सलाखों के पीछे

उससे पूछ ताछ की गयी और पता चला कि महिला और व्यक्ति दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी और भारत आने के बाद दोनों साथ में ही रह रहे थे। पुलिस को यह भी पता चला कि महिला का वीजा और उस व्यक्ति का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है। दोनों पर कार्यवाई कर दी गयी है.

Leave a Comment