आज 12 October: अरब देशों की 10 बड़ी खबरें जानिए विस्तार से !

1.भारतीय प्रवासी इस दिवाली दुबई से सोना खरीदकर लाएं भारत, यात्रियों को मिली इतनी छूट !

कोई भी ग्राहक जब ज्वेल्लेरी शॉप में सोना खरीदने जाता है तो उसकी बस यही डिमांड होती है कि उसे खरीद पर थोड़ी बहुत छूट मिल जाए. वहीँ कुछ परिवार ऐसे हैं जिनके कोई प्रियजन या रिश्तेदार UAE में रहते हैं और वे त्योहारों छुट्टियों में भारत आने वाले हैं तो उन्हें वहां से अपने लिए सोने की खरीदारी करने को कहते हैं. क्यूंकि पूरी दुनिया यह बात मशहूर है और सभी जानते भी होंगे कि अमीरात या दुबई में सोना बहुत सस्ता मिलता है.

दुबई किसी भी भारतीय के लिए अपने आभूषण खरीदने के लिए एक ख़ास जगह है. भले ही भारत में भी सोने बनते हो मगर जब भारतीयों को मौका मिलता है तो वे दुबई से ही सोना खरीदना पसंद करते हैं. Central Board of Indirect Taxes & Customs (CBIC) ने बताया कि एक वर्ष से अधिक समय से विदेश में रहने वाले पुरुष यात्रियों को दिरहम 2,500 यानी 50,000 रुपये के मूल्य सीमा के साथ 20 ग्राम तक के सोने के आभूषण बिना फीस दिए भारत लेकर जा सकते हैं। वहीँ बात अगर महिला यात्री करें तो महिला यात्रियों के लिए, उक्त सीमा दोगुनी है, यानी अधिकतम 40 ग्राम जिसकी कीमत दिरहम 5,000 और भारतीय रूपए में 100,000 रूपए है. और इतनी रकम के सोने बिना फीस दिए भारत ले जा सकती है.

2. UAE में भारतीय प्रवासियों को मिली सौगात, Private Sector के कर्मचारियों के लिए Pension Scheme की घोषणा

संयुक्त अरब अमीरात के प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कामगारों के लिए सेविंग स्कीम वाली कंपनी National Bonds ने एक पेंशन योजना लॉन्च की है जिसका फायदा प्राइवेट सेक्टर के प्रवासी कामगारों को होगा। ‘Golden Pension Scheme’ प्राइवेट सेक्टर में प्रवासी कामगारों को बहुत हद फायदा पहुचायेगा।

आईये अब इसके प्रोसेस की बता करते हैं. इस योजना में कर्मचारी मात्र Dh100 से भी invest शुरू कर सकते हैं। National Bonds नियोक्ताओं के साथ मिलकर काम करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि मार्केट में ऐसे निवेशों की मांग ज्यादा है जहां पर रिस्क कम हो। इस बात को भी ध्यान में रखा गया है। इस स्कीम के तहत यूएई जनसंख्या का 89 को टारगेट किया गया है जो कि प्रवासी कामगार हैं।

3. UAE में 15 दिसंबर से लागू हो जायेगा नया कानून ! घरेलु कामगारों को रखने के लिए ये Documents अनिवार्य

UAE में अब घरेलु कर्मचारियों पर नया फैसला आ गया है. जहाँ अब घरेलू कामगार पर नए कानून के तहत, नियोक्ता अब को घरेलू कामगारों को काम पर नहीं रख सकते और ये नियम आज से 2 महीने बाद 15 दिसंबर से लागू होने वाला है. मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (मोहरे) ने कहा कि घरेलू सहायकों की भर्ती या अस्थायी रोजगार की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त न हो जाए।

doemstic workers

4. Absher और Tawakkalna App दोनों पर अब Digital Family Record की सर्विस !

सऊदी अरब में नागरिक मामलों के विभाग (अहवाल मदनिया) ने स्मार्ट मोबाइल पर ‘डिजिटल फैमिली रिकॉर्ड’ की सुविधा मुहैया कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक मामलों के विभाग ने एक बयान में कहा है कि अब डिजिटल फैमिली रिकॉर्ड को अबशर ऐप और तवाकलना ऐप पर देखा जा सकता है.

इससे पहले नागरिक मामलों के विभाग, राष्ट्रीय पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण रिकॉर्ड इन दोनों ऐप यानी अबशर ऐप और तवाकलना ऐप पर उपलब्ध कराए गए हैं. नागरिक मामलों के विभाग द्वारा अबशर और तवक्कलना ऐप पर उपलब्ध कराए गए फैमिली डिजिटल रिकॉर्ड को बारकोड के जरिए आधिकारिक दस्तावेज माना जाएगा। इसके जरिए परिवार के सदस्यों की संख्या और उनसे जुड़ी जरूरी जानकारी देखी जा सकती है।

5. आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 50 भाषाओं में किया जाएगा ख़ुत्बे को Translate !

सऊदी अरब में हरमिन शरीफ़ प्रशासन के प्रमुख शेख डॉ. अब्दुल रहमान अल सुदीस ने कहा है कि “मस्जिद अल-हरम में पवित्र और ऐतिहासिक स्थानों और संस्थानों के साथ संचार के लिए 50 भाषाओं में अनुवाद की सुविधा दी जाएगी।” मस्जिद अल-हरम के गलियारों में चौबीसों घंटे पचास अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में आगंतुकों को जानकारी दी जाएगी।

हरमैन शरीफिन प्रशासन के तहत ट्रांसलेट और भाषा संस्थान के महानिदेशक अहमद अल-जुमेई ने कहा कि संस्था ग्रैंड मस्जिद के अंदर और बाहर और स्वागत केंद्रों पर तीर्थयात्रियों को उनकी अपनी भाषा में मार्गदर्शन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

6. गोआ में विमान हुआ क्रैश !

गोवा में एक मिग 29के लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पायलट बाहर निकलने में कामयाब हो गया, जिससे उसकी जान बच गई. भारतीय नौसेना ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब तकनीकी खराबी आने के बाद विमान वापस बेस लौट रहा था।

बता दें, रूस की मिकोयांग कंपनी द्वारा निर्मित मिग-29 विमान भारतीय सेना में अहम भूमिका निभाता रहा है। वायुसेना में इसकी संख्या 70 के करीब है। वायुसेना के साथ-साथ भारतीय नौसेना भी इस विमान का इस्तेमाल करती है।

7. सऊदी अरब में रेजीडेंसी वीज़ा और बॉर्डर नियमों का किया उललंघन !

सऊदी में फिर से जांच अभियान पर निकले अधिकारियों ने रेजिडेंसी, लेबर और बॉर्डर सुरक्षा के नियमों के 15,894 उल्लंघनकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि यह सारी गिरफ्तारी एक सप्ताह के अंदर ही हुई है।

बताते चलें कि 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रेजिडेंसी वीजा के 9,192, बॉर्डर सुरक्षा नियमों के 3,968, और लेबर लॉ के 2,734 उल्लंघनकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 313 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। 42 ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जो अवैध तरीके से सऊदी से बाहर जा रहे थे।

saudi arab aares

8. सऊदी अरब में इस देश के 10 प्रवासियों को लगी हथकड़ी ! 

SAUDI पुलिस ने दस प्रवासियों को विवाद के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनके विवाद का एक वीडियो भी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपियों ने एक दुकान के आगे अचानक से लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया था। इस विवाद में एक आरोपी बुरी तरह से घायल हो गया है।

बताते चलें कि आरोपी के सिर पर चोट लगी है और उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सऊदी के Eastern Province में Hafr Al Batin governorate में लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस इलाके में ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जाती है। 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

9. दुबई में बिहार का युवक ‘अभय यादव’ की हुई मौत, कम्पनी का no. Switch Off !

दुबई में रहकर काम करने वाले बिहार के भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के अभय यादव की जान चली गई है। अभय के दोस्त ने उसके परिजनों को फोन पर इस दुखद घटना की जानकारी दी। बेटे की मौत के बाद अभय के परिजन विदेश मंत्री से बेटे के पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाने की मांग की है.

आपको बताते चलें कि अभय यादव के परिजन दुबई की उस कंपनी को लगातार फोन कॉल कर रहे हैं जहां पर अभय काम करता था। अभय के परिजनों की मानें तो अब कंपनी ने फोन ही उठाना बंद कर दिया है. बिहार के पीरपैंती के मधुबन टोला के रहने वाले विंदेश्वरी यादव के 32 साल के पुत्र अभय यादव यूएई में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर का काम करते थे.

अभय की मृत्यु के बारे में जिस दोस्त ने परिवारीजन को सूचना दी थी अब वह नंबर बंद बता रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभय यादव की जान हार्ट अटैक से गयी है. कंपनी वाले उसके पार्थिव शरीर को वहीं पर दफना देने की बात कह रहे थे। जिसकी जानकारी अभय के दोस्तों ने परिजन को दी.

abhay yadav

10. सऊदी के भारतीय कामगार जानिए आज का रियाल Exchange Rate ! भारत पैसा भेजने पर होगा मुनाफा

Quick (Bank Al Jazeera): 21 rupees 56 paise, fee: 10 riyals
STC Salary: 21 Rs 44 Paise Fee: 17.25 Riyal
Al-Razhi Deposit (Al-Razhi Bank): 21 rupees 70 paise, Fee: 20 riyals
Western Union (Send): 21 Rupees 56 Paise Fee: 17.25 Riyal
MoneyGram: 21 rupees 57 paise Fee: 23 riyals
Anjaz Bank (Bank Al-Albad): 21 rupees 65 paise, fee: 15 riyals

exchange rates

Leave a Comment