भूकंप की एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है. जो चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में आयी है. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी. अभी तक किसी नुक्सान की सुचना नहीं आयी है.
जानिए कितना बजे हिला धरती
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आया और भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर से जमीन से 16 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। बता दे कि सिचुआन प्रांत तिब्बत के पड़ोस में स्थित है और भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है।
भूकंप से बचने के उपाय :
1. भूकंप आते ही ज्यादातर लोग बुरी तरह घबरा जाते हैं.
2. भूकंप महसूस होते ही घर से बाहर निकलकर खुली जगह पर चले जाएं.
3. अगर घर से बाहर निकलने में काफी वक्त लगने का अनुमान हो, तो कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं.
4. घर के बाहर निकलकर कभी भी बिजली, टेलीफोन के खंभे या पेड़-पौधों के नीचे न खड़े हों.