अमेरिका देश में एक बहुत ही बड़ा हादसा हुआ है जहाँ एक चलती हुई पब्लिक ट्रेन में आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि सवार यात्रियों को अपनी चारों तरफ मौत मंडराते दिख रही थी. यात्री अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे. दरअसल ये हादसा कल गुरुवार की है. अधिकारियों ने बताया कि बोस्टन के बाहर एक मेट्रो ट्रेन में उस समय आग लग गई जब ट्रेन मिस्टिक नदी के ऊपर एक पुल को पार रही थी।
Wild video from inside the Orange Line train that filled with smoke this morning (shared with #WBZ by Jennifer Thomson-Sullivan). pic.twitter.com/OjrpE30T1B
— Liam Martin (@LiamWBZ) July 21, 2022
जानिये सवार यात्रियों ने कैसे सुनाई पूरी घटना
एक महिला यात्री ने बताया कि “मैं बहुत डरी हुई थी। हमें नहीं पता था कि क्या हो रहा था। मुझे लगता है कि मैं पटरियों पर चलने की तुलना में अभी पानी में सुरक्षित हूं।’ जिस समय यह आग लगने की घटना हुई उस समय ट्रेन में करीब 200 यात्री सवार थे। वहीँ दूसरे यात्री ने बताया कि “जब आग लगा गयी तो लोग घबरा गए और खिड़कियों से तुरंत कूदने लगे। जलने की तेज गंध थी। फिर कुछ पल के लिए आंखों के आगे धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा। इसके बाद कुछ धमाके की आवाज सुनाई दी जिससे लोग बुरी तरह डर गए। मैंने देखा ट्रेन आग की लपटों में आ चुकी है। मुझे लगा कि हम वहां फंसकर मरने वाले हैं.”
हादसे कोई हताहत नहीं हुई, सभी सुरक्षित हैं
मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के एक प्रवक्ता ने ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और पानी में कूदने वाले व्यक्ति ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से इनकार कर दिया है। मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के जनरल मैनेजर स्टीव पोफ्तक ने बताया कि ट्रेन में आग तब लगी जब एल्यूमीनियम साइडिंग के समान एक धातु की पट्टी ट्रेन की कार से ढीली हो गई और तीसरी रेल के संपर्क में आ गई जिसमें बिजली सप्लाई थी। इसके बाद तीसरी रेल की बिजली सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई.