हवाई जहाज में जन्म लेने वाले बच्चे को किस देश की मिलेगी नागरिकता और क्या होगा जन्म स्थान, जानिए !

हवाई यात्रा करना आज के दौर में बहुत ही कॉमन हो गया है, लोगों की पहली पसंद ही विमान से सफर करना हो चुका है क्यूंकि ये हमारे समय और थकान दोनों को बचाता है. लंबी दुरी तय करने में विमान का सहारा लेना ही लोग बेहतर मान रहे हैं. हज़ारों-हज़ार किलो मीटर की दुरी कुछ ही घंटो में कम्पलीट हो जाय करती है.

plane

क्या प्रेग्नेंट लेडी कर सकती है हवाई यात्रा

लेकिन हवाई जहाज से यात्रा करने के दौरान कई बार ऐसा देखा गया है कि इस दौरान प्रेग्नेंट लेडी हवाई यात्रा कर रही होती हैं और वे हवाई सफर के दौरान ही अपने बेबी को जन्म देती है. मगर कुछ देश हैं ऐसे भी हैं जहाँ विमान में प्रेग्नेंट लेडी को सफर करने नहीं दिया जाता है और उन देशों में भारत भी शामिल है. जी हाँ भारत में 7 महीने या उससे अधिक की प्रेगनेंट लेडी को हवाई यात्रा की अनुमति नहीं है, मगर कुछ विशेष कारणों के चलते उन्हें हवाई यात्रा की अनुमति मिल जाती है.

baby

विमान कौन से बॉर्डर में उड़ रहा है ध्यान दे

मान लीजिए कि अगर कोई महिला इंडिया से इंग्लैंड जाने वाली विमान में बच्चे को जन्म देती है तो ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि उस बच्चे का जन्म स्थान और नागरिकता कहां की मानी जाएगी। तो आपको बता दे कि बच्चे का जन्म जिस दौरान हुआ है उस समय विमान किस देश की बॉर्डर में उड़ रहा था. जिस देश में एयरोप्लेन की लैंडिंग होती है। वहां की एयरपोर्ट अथॉरिटी से बर्थ सर्टिफिकेट से संबंधित डाक्यूमेंट्स कलेक्ट किए जा सकते है। इसके साथ ही नवजात शिशु के पास अपने माता-पिता की नागरिकता हासिल करने का भी अधिकार होता है.

कैसे मिलेगी भारत की नागरिकता

मान लीजिए कि अगर बांग्लादेश में हवाई सफर शुरू करने वाले विमान से अमेरिका जाने वाला विमान इंडियन सीमा से गुजर कर गया है और उसी विमान में किसी महिला ने बच्चे को जन्म दिया है तो ऐसे में उस बच्चे का जन्म स्थान भारत माना जाएगा और बच्चे को भारत की नागरिकता मिल सकती है. भारत की नागरिकता लेने के साथ बच्चे के पास अपने माता-पिता की नागरिकता हासिल करने का भी अधिकार होता है.

आपको बताते चलें कि ऐसा एक मामला अमेरिका में सामने आए चुका है. एक विमान नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम से अमेरिका के लिए उड़ान भर कर जा रहा था और इसी दौरान महिला ने विमान में हवाई सफर के दौरान बच्ची को जन्म दिया था। और उस दौरान विमान अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर कर अपना सफर तय कर रहा था. प्लेन की लैंडिंग करने के बाद मां और बच्चे को अमेरिका के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। महिला ने अमेरिका बॉर्डर के अंदर बच्ची को जन्म दिया और ऐसे में बच्ची को अमेरिका और नीदरलैंड दोनों देशों के नागरिकता मिली.

Leave a Comment