GCC नागरिकों के लिए Bahrain आंतरिक मंत्रालय ने खुशखबरी सुनाई है। बहरीन NPRA मंत्रालय ने कहा है कि GCC नागरिकों को बहरीन में प्रवेश के लिए केवल आईडी कार्ड ही काफी होगा। बता दे कि मंत्रालय ने जीजीसी देशों के लिए ID cards को पर्याप्त डॉक्यूमेंट्स के रूप में मंजूरी दे दी है. इस फैसले से अब मुसाफिरों को सफर करने के दौरान परेशानी भी नहीं होगी।
बहरीन नागरिकों को केवल ID कार्ड की ज़रूरत
वहीँ बहरीन से एक और खबर सामने आयी है जहाँ कामगार खुद धुप में काम कर रहे हैं. अरब देशों में धुप में काम करने पर गर्मी के दिनों में नियम लगा दिए जाते हैं. ताकि कड़ी चिलचिलाती धुप से कामगारों के स्वास्थ पर बुरा असर न पड़े. बता दे हर एक कंपनी पर ये कानून लागू है कि वे अपने कर्मचारियों से तपती धुप में कार्य नहीं करवा सकते। अगर ऐसा करता हुआ कोई पकड़ाता है तो उसपर सजा का भी प्रवधान है.
GCC nationals can enter Bahrain via their ID cardshttps://t.co/WGrA5vrAWL
— Ministry of Interior (@moi_bahrain) July 15, 2022
नियमों को तोड़ने पर सजा का प्रवधान
जो भी नियोक्ता इस नियम का पालन नहीं करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। बहरीन में वर्क बैन के दौरान कई उल्लंघन के मामले सामने आए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इन उल्लंघन में सबसे ज्यादा जिम्मेदार फ्लेक्सिबल वर्क परमिट वाले हैं।
खुद कर्मचारी ही कर रहे तपती धुप में काम
कामगारों की सुरक्षा के नियम बनाए गए हैं लेकिन कामगार ही इस नियम तोड़ते हुए पाए जाते हैं।सेल्फ स्पॉन्सर कामगारों का इस तरह से नियमों का उल्लंघन सही नहीं है। यह नियम उनकी ही रक्षा के लिए बनाए गए हैं. इसलिए बनाये गए नियमों के मुताबिक चले. ताकि आप और आपके आसपास के लोग सुरक्षित रहे.