भारत के तीन छात्रों ने दुबई में गाड़ा अपना झंडा, तीन युवाओं को दुबई में मिला Placement !
अस्सलाम अलैकुम।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं UAE Khabar !
दरअसल Skill Development Corporation इंटरनेशनल के तहत कार्य कर रहे स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (SIIC) वाराणसी से तीन युवाओं को दुबई में प्लेसमेंट मिला है। तीनों गुरुवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई रवाना हो गये। उड़ान भरने से पहले उनको विदेश मंत्रालय के मापदंडों के अनुसार पीडॉट का प्रशिक्षण भी दिया गया जिससे उनको आपात स्थिति में सम्पर्क करने में सुविधा रहे और संबन्धित देश के जरूरी नियम कायदों की भी समझ रहे।
दुबई जाने वालों में रितेश शर्मा जो आजमगढ़ के निवासी हैं, शुभम शर्मा जो वाराणसी के निवासी हैं और मसूद आलम जो बिहार के निवासी है। इनका चयन HVAC एवं चिलर टेक्नीशियन के पद पर हुआ है। भारत के इन युवाओं ने अपनी तरक्की का एक नया रास्ता चुन लिया है ! जिससे हर एक भारत वासी गर्व महसूस करेगा !
शुभम ने बताया कि दुबई चयन से पहले वह 15 हजार रुपये प्रति माह कमाता था। अब उनका सिलेक्शन 45 हजार प्रतिमाह पर हुआ है। इसके लिए मैं SIIC वाराणसी का आभारी हूं। इससे मेरे परिवार की स्थिति और बेहतर होगी। रितेश अपने परिवार से विदेश जाने वाले पहले सदस्य हैं। वहीँ मसूद ने बताया कि मेरे घर पर खुशी का माहौल है। मेरा चयन 55 हजार रुपये प्रति माह पर दुबई के लिए हुआ।
आना-जाना व रहना अलग से कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली में 20 हजार की नौकरी करता था। इन युवाओं का उत्साह वर्धन करने के लिए एयरपोर्ट पर SIIC के सेंटर मैनेजर अमित कुमार और डिप्टी मैनेजर मौजूद रहे हैं
अब आप ये सोच रहे होंगे कि SIIC होता क्या है ! ये जानने से पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे या फिर आप हमे Youtube पर देख रहे हैं तो हमारे चैनल को subscribe कर लें जिससे आने वाले हर Videos की Notifications आपको मिलते रहे !
बता दें कि SIIC राजकीय ITI करौंदी के प्रांगण में स्थित है। विगत कई महीनों से एसआईआईसी वाराणसी युवाओं को अंतरराष्ट्रीय नियोक्ताओं से जोड़कर विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध करने का कार्य कर रहा है। अबतक कुल 102 युवाओं का सिलेक्शन हुआ है जिसमें 56 वाराणसी शहर के युवक हैं।
अभी कुछ महीने पहले ही नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और UAE के डीपी वर्ल्ड के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं ताकि वाराणसी, उत्तर प्रदेश में एक स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर विकसित किया जा सके। डीपी वर्ल्ड की भारतीय इकाई, हिंदुस्तान पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स का उद्देश्य भारतीय युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण प्रदान करना है। ये केंद्र प्रशिक्षण सुविधाओं की मेजबानी करेंगे, जो कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) क्षेत्र जैसे देशों में स्थित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय नियोक्ताओं की मांग के अनुसार देश के युवाओं को कौशल प्रदान करेंगे।
खबर पसंद आयी हो तो एक like ज़रूर करे और वीडियो को शेयर करना न भूले !
हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां।।।।।।।।।।।।।। तब तक देखते रहिये UAE Khabar !