संयुक्त अरब अमीरात के मौसम विभाग ने आज मौसम को लेकर निवासियों के बीच नई जानकारी शेयर की है. दिन के समय मौसम साफ़ रहेगा और कभी कदार बादल भी छाए रहेंगे। वहीँ दूसरी तरफ NCM ने कुहासे को लेकर रेड और येलो अलर्ट जारी किया है.
जानिये कितना रहेगा तापमान
अबू धाबी पुलिस ने निवासियों को सड़कों पर सतर्क रहने और गाड़ियों की स्पीड को लिमिट में रखने को कहा है. देश में तापमान 42ºC तक हो सकता है। अबू धाबी और दुबई में पारा 40ºC तक बढ़ने का अनुमान है. वहीँ सबसे कम तापमान अबू धाबी में 27ºC और दुबई में 28ºC हो सकता है। अबू धाबी और दुबई में आर्द्रता का स्तर 10 से 55 प्रतिशत के बीच रहेगा.
जल्द होगा ठंड का मौसम शुरू
हल्की से मध्यम हवाएं चलेंगी, कभी-कभी ताजी हवाएं चलेंगी, जिससे दिन में धूल उड़ती रहेगी। अरब की खाड़ी और ओमान सागर में समुद्र के हालात मामूली रहेंगे। वैसे UAE में अब ठंड के मौसम जल्द से जल्द शुरू होने वाले हैं. अक्टूबर महीना आ चूका है और नवंबर में शीत लहर की शुरुआत थोड़ी बहुत हो जायेगी.