UAE Visa में बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगा 90 दिनों का वीज़ा, सिर्फ इन्हे दिया जाएगा

UAE Visa : वर्तमान में अमीरात में केवल 30 और 60 दिनों का वीज़ा ही जारी किया जा रहा है जिनकी फीस Dh400 और Dh450 के बीच है.

टूरिस्ट के पास लगभग Dh900 या उससे अधिक की लागत पर एक महीने के लिए अपने वीजा का एक्सटेंशन करने का ऑप्शन होता है और इसके बाद उन्हें या तो हवाई मार्ग से या Road Ways से देश से बाहर जाना होगा.

Also Read : UAE में नौकरी खोजने के लिए VISA लेना हुआ आसान ! बस Follow करते जाइए इन Steps को

UAE Visa बदलाव को दिया गया Advanced visa System का नाम

दरअसल यह फैसला वीज़ा के नियमों में हुए तमाम नए बदलावों के तहत आया है, इसे हम Advanced visa System के नाम से भी जानते हैं जिसे पिछले साल अक्टूबर महीने में लांच किया गया था. हालांकि, कुछ शर्तों के तहत अभी भी 90 दिनों के UAE Visa जारी किए जा सकते हैं। स्मार्ट ट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक अफी अहमद ने कहा, “इनमें से एक चिकित्सा पर्यटन वीजा है।” “किसी भी चिकित्सा आवश्यकता के लिए देश में आने वाले लोग 90 दिनों का वीजा बनवा सकते हैं ! मगर उसके लिए उन्हें मेडिकल रिपोर्ट, डॉक्टर की नियुक्ति और अन्य सहायक दस्तावेज पेश करने होंगे !

जॉब एक्सप्लोरेशन के लिए भी UAE Visa

साथ ही जॉब एक्सप्लोरेशन के लिए भी 90 दिनों का वीज़ा मिल सकता है. मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय यानी MOHRE के अनुसार यह सुविधा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 500 University से हो चुके नए graduated छात्रों को दी गई. यह तीन अवधियों में उपलब्ध है: जिसमे छात्रों को 60, 90 और 120 दिनों का UAE Visa मिलता है !

Also Read : दुबई सरकार ने बदला इस Visa का नियम, बस 4 दिनों तक रह सकते हैं !

Leave a Comment