संयुक्त अरब अमीरात में हुए एक हूती ड्रोन हमले में दो भारतीय की जान चली गयी. जिसके बाद UAE के भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने मारे गए युवकों के परिवार को हर संभव मदद देने का वादा किया। यह हमला यमन के हुतियों ने ही की थी और उन्होंने इसे कबूला भी.
हमले में दो भारतीयों समेत इस पडोसी देश के नागरिक की भी मौत
बता दे कि हमले में दो भारतीय, एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हुए थे. दरअसल ये हमला ड्रोन के राजधानी अबू धाबी में तीन पेट्रोलियम टैंकर पर गिरने से हुआ। संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि भारत सरकार दो मृत भारतीय नागरिकों के परिवारों को ‘‘जो भी सहायता संभव होगी’’ मुहैया कराएगा.
सऊदी प्रिंस ने भी हमले की कड़ी निंदा
भारतीय दूतावास ने हमले में मारे गए भारतीयों की पहचान अभी तक उजागर नहीं की है। इस बीच, हमले के एक दिन बाद विभन्न क्षेत्रों के लोगों ने इसकी निंदा की और पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। सऊदी क्राउन प्रिंस ने भी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. बता दे कि ये घटना या हमला इस साल जनवरी में हुई थी जो वाकई बहुत भयावह थी.