दुबई से भारत के इस शहर में जा रही थी Spicejet विमान ! अचानक पहिया खराब, नौवीं घटना

spicejet विमान में आयी खराबी

भारत की एयरलाइन spicejet इन दिनों बहुत अधिक टेक्निकलन प्रॉब्लम से गुज़र रही है. कल मंगलवार 11 जुलाई को दुबई जाने वाली थी एक spicejet विमान मगर उसमे अचानक एक खराबी आ गयी. जिससे उड़ान भी delay हो गयी. पिछले 24 दिनों में स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी खराबी की यह नौवीं घटना है.

spicejetss
spicejetss

विमान के इस हिस्से को पंहुचा नुक्सान

जानकारी के मुताबिक, दुबई से मदुरै जाने वाली स्पाइसजेट की बोइंग बी737 मैक्स विमान में ‘अंतिम समय में तकनीकी समस्या’ की बात सामने आई, जिसके कारण उड़ान में देरी हो गई है. इस विमान के अगले पहिए में खराबी आई है. रजिस्ट्रेशन संख्या VT-SZK वाले बोइंग B737 मैक्स विमान ने सोमवार को मंगलुरु से दुबई के लिए उड़ान भरी थी.

 

Leave a Comment