अब अमीरात में रहने वाले भारतीयों को परमिट लेने से पहले देना होगा ये टेस्ट !

जानिए कौन सा नया सिस्टम कामगारों के लिए हुआ शुरू

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में कामगारों के लिए अच्छी खबर आ गयी है. जी हाँ शहर में ‘smart theory tests’ की सुविधा अब कामगारों को दी जायेगी, जिससे उनकी परेशानी कम हो जाएंगी, जो भी लोग यह टेस्ट देना चाहते हैं वे शारजाह में कहीं से भी दे सकते हैं, जिन कामगारों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है वह आसानी से इस टेस्ट को पूरा कर सकते हैं.

uae worker
uae worker

शारजाह में इस theory tests’ की सुविधा उपलब्ध

शारजाह में इन कामगारों का टेस्ट ऑनलाइन लिया जाएगा और वह कहीं से भी यह टेस्ट दे सकते हैं. ग्राहकों की सहूलियत और उनकी खुशी के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है. साथ ही इस टेस्ट को पूरा करने के लिए customer happiness centres या the driving institute में जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि शारजाह के किसी भी स्थान से ऑनलाइन टेस्ट दिया जा सकता है।

Leave a Comment