Sania Mirza अगले महीने लेंगी सन्यांस, दुबई चैम्पियनशिप में आखिरी मुकाबला !

भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza अगले महीने लेंगी सन्यांस, दुबई चैम्पियनशिप में खेल सकती हैं आखिरी मुकाबला !

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा निजी जिंदगी में काफी परेशान चल रही हैं. उनके और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन दोनों के तलाक की खबरें भी काफी टाइम से चल रही हैं. इसी बीच सानिया ने एक और बड़ा ऐलान करके अपने फैंस को झटका दे दिया है. जहाँ सानिया मिर्ज़ा जल्द प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लेंगी. मगर खबरें ये भी आ रही हैं कि दुबई में वो अपना आखरी टूर्नामनेट खेलने वाली हैं ! क्या है होगी तारीख बताएँगे आपको इस वीडियो में !

अस्सलाम अलैकुम,,,,,,,,,,,,,, मैं अंदलीब अखतर और आप देख रहे हैं UAE Khabar !

सानिया करियर का आखिरी मैच दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में खेलेंगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से होगा. जी हां भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अगले महीने टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगी। फरवरी में दुबई में आयोजित होने वाली ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप (WTA 1000) उनका अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा।

सानिया मिर्ज़ा ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ”मैंने पिछले साल ही रिटायरमेंट प्लान कर लिया था. लेकिन राइट एल्बो इंजरी की वजह से यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट्स से नाम वापस लेना पड़ गया. मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं. इसी वजह से मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती थी और अब ट्रेनिंग कर रही हूं. मैंने अब दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद रिटायरमेंट का प्लान बनाया है.”

सानिया मिर्ज़ा पिछले एक दशक से भी अधिक समय से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही रह रही हैं। उन्होंने UAE में ही इस खेल को अलविदा कहने का मन बनाया है। काफी कम लोग जानते हैं कि सानिया दुबई में एक टेनिस एकेडमी भी संचालित करती हैं।
टेनिस स्टार ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं वो महिला हूं जो अपनी शर्तों पर काम करना पसंद करती हूं। अब आगे खेलना संभव नहीं है। दुबई में मेरा अंतिम टूर्नामेंट होगा।”

आगे बढ़ने से पहले आप हमारे पेज को अब तक फॉलो नहीं किया है तो तुरंत कर लें ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे या फिर आप हमे Youtube पर देख रहे हैं तो हमारे चैनल को subscribe कर लें जिससे आने वाले हर Videos की Notifications आपको मिलते रहे !

सानिया विश्व टेनिस एसोसिएशन (WTA) का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उनके नाम ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। सानिया साल 2005 में AO के महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में सानिया को दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के हाथों 1-6, 4-6 हार का सामना करना पड़ा था।

गौरतलब है कि सानिया अपने करियर के दौरान कई बड़े टूर्नामेंट्स जीत चुकी है. इसके साथ-साथ उन्हें कई बार अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया. सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016, विम्बलडन 2015, यूएस ओपन 2015 और इसके साथ कई अहम मौकों पर जीत दर्ज की. वे फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. सानिया मिर्ज़ा को साल 2004 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद 2006 में पद्म श्री पुरस्कार मिला. वे राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं. इतने बेहतरीन करियर के बाद सानिया अब संन्यास की ओर बढ़ रही हैं और ये भारत खेल जगत के लिए एक भावुक भरा पल हो सकता है !

खबर पसंद आयी हो तो एक like ज़रूर करें और वीडियो आगे शेयर करना न भूले,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,हम लाते हैं रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां।।।।।।।।।।।।।।।।। तब तक देखते रहिये UAE Khabar !

Leave a Comment