दुबई में हुए महज़ूज़ ड्रा प्रवासी ने बाज़ी मार ली है. Mahzooz ने दो महीने प्रमोशन के तहत second Golden Summer draw का आयोजन 3 सितंबर को किया था जिसमे 28 वर्षीय वेटर जो कि पाकिस्तानी प्रवासी हैं उन्होंने जीत हासिल कर ली.
प्रवासी का नाम Syed है और इन्होने ही जीत अपने नाम कर लिया
पाकिस्तानी प्रवासी का नाम Syed है और इन्होने ही जीत अपने नाम कर लिया है. जीत के बाद उन्होंने बयान देते हुए बताया कि वह हर सप्ताह Mahzooz में भाग लेते थे और अब जाकर वे विजेता बने हैं. जीत की ख़ुशी का उन्होंने सबसे पहले जानकारी अपने माता पिता को दी थी। लेकिन उन्हें यकीन नहीं हुआ तो स्क्रीनशॉट दिखाना पड़ा.
पाकिस्तानी प्रवासी सईद को पुरूस्कार में मिला एक किलो सोना
उन्होंने Mahzooz को इस जीत के लिए धन्यवाद किया है. बता दे कि वह पाकिस्तानी प्रवासी सईद को पुरूस्कार में एक किलो सोना मिला है. सईद सोने को अच्छी तरह इन्वेस्ट करेंगे ताकि उनके परिवार के काम आ सके। फिलहाल जिस नौकरी वे अभी हैं अभी उसी पद पर काम करते रहेंगे.