इस साल मार्च में transport authority – Integrated Transport Centre (ITC) ने ‘Points for Plastic Bus Tariff’ नामक पहल शुरू की गई है। बता दे कि इस पहल की शुरुआत पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ITC, the Environment Agency Abu Dhabi (EAD), the waste sector regulator, और the Abu Dhabi Waste Management Centre – Tadweer ने मिलकर की है।
जानिए क्या है ये प्लस्टिक points
अबू धाबी के Central Bus Station पर लगे मशीन में खाली प्लास्टिक बॉटल जमा करने पर यात्रियों को पॉइंट मिलता है। इन पॉइंट का इस्तेमाल वह पब्लिक बसों में फ्री ट्रिप के लिए कर सकते हैं। बता दे कि एक पॉइंट ten fils के बराबर होते हैं. लोगों को ऑफर देकर देश में प्लास्टिक कम करने का और उनका वेस्ट न करने का ये अच्छा तरीका है.
View this post on Instagram
600 ml से कम के बोतल पर कितना पॉइंट मिलेगा
600 ml या इससे कम के बॉटल होने पर एक पॉइंट मिलता है। 600 ml से अधिक होने पर दो पॉइंट मिलते हैं। यह सारे पॉइंट Hafilat bus card में जुड़ जाते हैं। यात्री इनका इस्तेमाल अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं.