UAE से कुल 80 पाकिस्तानियों को किया गया बेदखल ! हुकूमत ने लगा दी इतनी बड़ी शर्त, बैंक एकाउंट्स में 2 लाख रुपए…

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले पाकिस्तानी प्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गयी है, जहाँ अमीरात सरकार ने उनके एंट्री करने पर एक बड़ी शर्त लागू कर दी है जिसपर खड़ा उतरना मज़दूरों के लिए एक बड़ी चुनौती है. नए फैसले में यूएई ने कहा है कि सभी पाकिस्तानी यात्रियों को कम से कम 5 हजार दिरहम साथ लेकर यूएई आना होगा. यानी कि उनके बैंक एकाउंट्स में इतनी रकम का होना अनिवार्य है तभी उन्हें अमीरात प्रवेश मिल सकेगा.

अमीरात सरकार के फैसले से पाकिस्तान ओपन मार्किट पर गहरा असर

इस फैसले के चलते पाकिस्तान की ओपन मार्केट पर भी पड़ रहा है. जहाँ पाकिस्तान की ओपन मार्केट में दिरहम की कमी हो गई है. इसी के चलते ओपन मार्केट में पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले डॉलर का दाम बढ़ गया है. एक्सचेंज कंपनीज एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के अध्यक्ष मलिक बोस्तान ने बताया कि पाकिस्तान से प्रतिदिन 21 फ्लाइट दुबई में लैंड होती हैं. जिनमें करीब 4200 लोग हर रोज सवार होकर दुबई पहुंचते हैं.

UAE से पाक्सितान के 80 लोगों को भेज दिया गया वापस

इन सभी लोगों को हर रोज करीब 21 मिलियन दिरहम की जरूरत पड़ रही है. बता दें कि हाल में यूएई से पाकिस्तान के 80 लोगों को वापस भेज दिया गया था, क्योंकि नकली रिटर्न टिकट सहित कई चीजें इनके पास मौजूद थीं. इन्हें वापस भेजने के साथ दुबई की तरफ से इस्लामाबाद में जानकारी देते हुए बताया गया कि जो भी पाकिस्तान के लोग दुबई आ रहे हैं, अब उनके पास वैलिड वर्क वीजा और 5 हजार दिरहम व पाकिस्तान की वापसी का एक रिटर्न टिकट भी होना चाहिए.

Leave a Comment