Mukesh Ambani ने तोड़ दीया अपना ही रिकॉर्ड, UAE में 80 मिलियन डॉलर…

दिग्गज भारतीय उद्योगपति और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. दरअसल, Reliance Chairman ने बीते दिनों दुबई (Dubai) में 80 मिलियन डॉलर में एक RESIDENTIAL प्रॉपर्टी खरीदी थी और अब इससे दोगुनी कीमत पर एक “आलीशान हवेली” खरीदी है. इस हवेली की कीमत करीब 163 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.

ambani

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कुछ ही महीने में दुबई में ये दूसरा बड़ा रियल एस्टेट सौदा किया है. रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले हफ्ते रिलायंस चेयरमैन ने कुवैती टाइकून मोहम्मद अलशाया (Alshaya’s) के परिवार से करीब 163 मिलियन डॉलर में Jumeirah Mansion को खरीदा है. यानी भारतीय रुपये में 1,350 करोड़ खर्च किए हैं। इसमें नाम न छापने की शर्त पर मामले के एक जानकार के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है.

Mukesh Ambani की इस डील को दुबई में सबसे महंगे आवासीय सौदों में से एक बताया जा रहा है. कुवैत के दिग्गज कारोबारी ग्रुप अलशाया के पास (Starbucks), (H&M) और (Victoria’s Secret) सहित अन्य बड़े रिटेल ब्रांडों की स्थानीय फ्रेंचाइजीहै. बता दें मुकेश अंबानी के पाम जुमेराह में प्रॉपर्टी खरीदने के बाद इस क्षेत्र में दुनिया के कई दूसरे रईसों द्वारा प्रॉपर्टी खरीदने की होड़ लग गई है.

mukesh ambani

रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुबई में जिस जुमेराह हवेली को खरीदा है, वह इस साल की शुरुआत में उनके द्वारा 80 मिलियन डॉलर में खरीदे गए विला से महज कुछ दूरी पर ही स्थित है. ब्लूमबर्ग की पूर्व रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 की शुरुआत में मुकेश अंबानी ने पाम जुमेराह बीच (Palm Jumeirah Beach) पर इस विला कोअपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के लिए खरीदा था. \

पिछले साल, रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) ने यूके में स्टोक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. इसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली शामिल है, जिसे मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के लिए खरीदा था. वहीं ताजा रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी अब न्यूयॉर्क में भी एक बड़ी संपत्ति की तलाश कर रहे हैं.

Leave a Comment