iPhone 14 लॉन्च हो चुका है, और इसके 4 models अच्छे किफायती दाम में बिक भी रहे हैं. हाल ही में लॉन्च हुए चारों मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, और iPhone 14 Pro Max आपको अब बेहद सस्ते में मिल जायेंगे। भारत में अभी फिलहाल आधे दाम में आईफोन 13 और 12 मिल रहा है.
दुबई तक पहुंच गए iphone लेने
मिली जानकारी के अनुसार, लेटेस्ट iPhone 14 Dubai में काफी सस्ते में मिल रहा है। एप्पल प्रेमी भारतीय Dheeraj Palliyil पर लेटेस्ट आईफोन लेने का इस कदर भूत सवार हुआ कि वह इसे लेने के लिए दुबई तक पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वह भारत के पहले ऐसे व्यक्ति बनना चाहते थे जिसने लेटेस्ट आईफोन खरीदा है इसी ख्वाइश में उन्होंने दुबई जाकर iPhone 14 Pro 512GB model खरीदा है।
View this post on Instagram
जानिए भारत के मुकाबले कितना सस्ता पड़ा दुबई में iphone
उन्होंने बताया कि वह हर बार आईफोन का नया वर्जन लेने के लिए दुबई जरूर जाते हैं। Palliyil के अलावा और भी कई लोग हैं जो केवल आईफोन खरीदने के लिए विदेश यात्रा कर रहे हैं। वैसे तो भारत में इसकी कीमत 1,59,900 रुपया है। लेकिन दुबई में इससे काफी कम कीमत में मिल रहा है। Palliyil को यह iPhone model 5,949 AED, में मिला यानी कि Rs 1,29,000 में मिला।