UAE में जिनके भी पास है ये वीज़ा उनके लिए खुशखबरी ! जानिए अब किन-किन चीज़ों पर आपको मिलेगी छूट

दुबई में जब से golden visa की शुरुआत हुई है तब से हज़ारो हज़ार लोगों को इसका लाभ मिल चुका है. केवल UAE के लोगों को इसकी सुविधा नहीं बल्कि भारत के बड़े बड़े दिग्गजों को भी इसकी सुविधा मिली है. गोल्डन वीज़ा मिलने से केवल रेजीडेंसी में ही नहीं बहुत से चीज़ों का फायदा मिलता है. अब तो दुबई में गोल्डन वीजा होल्डर्स के लिए एक और नई सुविधा शुरू कर दी गयी है.

golden

Golden Visa holders को अब कई तरह के डिस्काउंट का फायदा

Golden Visa holders को अब कई तरह के डिस्काउंट का फायदा उठाने मिलेगा। Esaad privilege card की सुविधा के तहत दुबई में करीब 65,000 लोगों को, जिन्हें Golden Visa हासिल है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। यह कार्ड दुबई पुलिस के द्वारा जारी किया जाएगा।

इन सभी क्षेत्रों में होगा लाभ

दुबई पुलिस ने कहा है कि Golden Visa holders को SMS के द्वारा यह कार्ड शेयर किया जायेगा।न इस कार्ड की मदद से गोल्डेन वीजा होल्डर्स को healthcare, education, hospitality, entertainment, real estate, और restaurants समेत कई क्षेत्रों में डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा।

Leave a Comment