UAE से लखनऊ आया विमान, फ्लाइट के टॉयलेट में मिला 50 लाख का गोल्ड, सभी क्रू मेंबर रह गए भौचक्का

अरब अमीरात से एक फ्लाइट भारत के लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची और उसमे एक ऐसा दृश्य दिखा जो बहुत ही चौका देने वाला था. एयरपोर्ट पर सामान्य रूप से क्रू के मेंबर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान टॉयलेट में एक पैकेट चिपका हुआ मिला, जब इसे खोलकर देखा सभी चौंक गए. इसमें 50 लाख का सोना मौजूद था.

sona baramd

शारजाह से भारत आयी फ्लाइट में मिला लाखों का सोना

सीमा शुल्क विभाग ने UAE के शारजाह से आई इंडिगो फ्लाइट के टॉयलेट से 50 लाख रुपये से अधिक का सोना बरामद किया है. बता दे कि ये घटना लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर हुई है. शारजाह से इंडिगो की एक फ्लाइट 6E-1412 लखनऊ आई. इसके बाद विभाग के सदस्यों ने फ्लाइट की नियमित रूप से की जाने वाली जांच की. इसी दौरान क्रू को विमान के टॉयलेट के अंदर एक पैकेट मिला.

sona buiscuit

कीमत बाजार में करीब 50,80,400 रुपये आंकी गई

बॉर्डर टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि यह पैकेट पूरी तरह बंद था और टॉयलेट में टेप से चिपका हुआ था. बरामद किए गए सोने का वजन करीब 977 ग्राम जिसकी कीमत बाजार में करीब 50,80,400 रुपये आंकी गई है. टॉयलेट में सोना रखने वाले व्यक्ति की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. साथ ही ये भी पता नहीं चल सका है कि आखिर सोना आया कहाँ से. मगर विभाग ने इस गोल्ड के अपने कब्जे में ले लिया है.

Leave a Comment