Emergency Landing : UAE से आ रही भारतीय फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई है. रिपोर्ट के अनुसार Sharjah से आ रही एक भारतीय फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग Emergency Landing कराइ गई। CIAL के मुताबिक यह इमरजेंसी लैंडिंग फ्लाइट में तकनिकी खराबी के वजह से कराइ गई। CIAL के अनुसार “शारजाह से कोच्चि तक आने वाली फ्लाइट IX 412 में संदिग्ध हाइड्रोलिक विफलता पाई गई थी.
Also Read : UAE के अल मीनहाद एरिया का नाम अब Hind City, सरकार ने किया ऐलान
Emergency Landing कोच्ची एयरपोर्ट पर
जिसके चलते कोच्चि एयरपोर्ट पर रात 8 बजकर 4 मिनट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई। वही एयरक्राफ्ट को safely 8.26 min पर रात में उतारा गया। सीआईएएल के अधिकारियों के मुताबिक, कोई डायवर्जन या रनवे ब्लॉकेज नहीं था और इमरजेंसी रात 8.36 बजे वापस ले ली गई। इमरजेंसी हटने के बाद हवाई अड्डे के संचालन को सामान्य घोषित कर दिया गया था.
29 जनवरी को Emergency Landing
जांच में पता चला है कि विमान के लैंड होने से ठीक पहले ही हाइड्रोलिक ने काम करना अचानक बंद कर दिया जिसके कारण 29 जनवरी की रात कोच्चि हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 412 में 183 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने Emergency Landing के बाद सभी को सुरक्षित बताया है.
Also Read : Eid Al Fitr की छुट्टियां होंगी 4 दिन, UAE सरकार का ऐलान, जानिए तारीख