Eid Al Fitr की छुट्टियां होंगी 4 दिन, UAE सरकार का ऐलान, जानिए तारीख

Eid Al Fitr : कुछ ही महीनों में रमज़ान का मुबारक महीना शुरू होने वाला है, और फिर ईद अल फ़ित्र ! तो इसी मौके अमीरात एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष इब्राहिम अल जारवान द्वारा प्रकट की गई खगोलीय गणना के अनुसार, अगर रमज़ान 23 मार्च गुरुवार से शुरू होता है और यह 29 का रोज़े का रमज़ान हुआ तो ईद अल फ़ित्र 21 अप्रैल को पड़ेगा और अगर रमज़ान 30 रोज़े का हुआ तो Eid Al Fitr ईद 22 अप्रैल को पड़ेगा.

Also Read : UAE, सऊदी समेत इन 10 देशों में भारतीय प्रवासी इंटरनेशनल नंबर से ही कर सकेंगे UPI Payment !

Eid Al Fitr की छुट्टी 3 दिन

UAE में आधिकारिक ईद अल फितर की छुट्टी रमजान 29 से शव्वाल 3 तक है। अगर वाकई 29 रोज़े का रमज़ान होता है तो UAE कामगारों की छुट्टी गुरुवार, 20 अप्रैल से रविवार, 23 अप्रैल तक मिलेगी ! Eid Al Fitr ईद-उल-फितर रमजान के पाक महिने के बाद मनाया जाने वाला एक त्योहार है. इस्लामी कैलेंडर के अनुसार ईद-उल-फितर का त्योहार शवाल अल मुकर्रम्म को मनाया जाता है, जो कि इस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने का पहला दिन होता है।

Eid Al Fitr में रखी जताई है दावत

यह त्योहार रमजान के चांद डूबने और नए चांद के दिखने पर शुरु होता है. इस त्यौहार पर लोग अपने घरों पर दावत रखते है और इस दावत में अपने रिश्तेदारों और मित्रों को आमंत्रित किया जाता है. Eid Al Fitr ईद-उल-फितर या फिर जिसे सिर्फ ईद के नाम से भी जाना जाता है, मुस्लिमों का सबसे बड़ा और ख़ास त्यौहार होता है.

Also Read : UAE: बोर्डिंग पास के लिए पासपोर्ट और टिकट की Tension खत्म, ऐसे होगा Check-in !

Leave a Comment