इस साल की ईद हुई बेहद अलग
इस साल बकरीद बहुत से पाबंदियों को हटाकर मनायी जा रही है, जिससे निवासियों को भी बहुत ख़ुशी मिल रही है. UAE में लोग अपनी छुट्टियों का आनंद लेते हुए इधर उधर घूम फिर रहे हैं. सरकार ने निवासियों के लिए कई प्रोग्राम भी शुरू किये जैसे fireworks इत्यादि। ये प्रोग्राम अभी कुछ दिनों तक चलेंगे।
वहीँ कामगारों के लिए भी स्पेशल प्रोग्राम शुरू किये गए हैं.

कामगारों के लिए शुरू किये ख़ास प्रोग्राम
दरअसल Sharjah Labour Standards Development Authority के द्वारा Indian Association के साथ मिलकर नियोजित ‘Eid Al Adha With Labourers’ नामक प्रोग्राम में कामगारों को स्पेशल ट्रीट दी गई। जहाँ शनिवार को बकरीद के मौके पर Sajaa Labour Camp के लोगों को स्पेशल ट्रीट दी गई। लेबर पार्क में करीब 4000 कामगारों ने नमाज़ अदा की.

जानिए कामगारों का किस तरह से किया गया मनोरंजन
यहां पर कामगारों को बॉटल में पानी, खीर और फूड पार्सल जिसमें biryani, juice और कई सारे आइटम थे दिया गया. इसके अलावा Emirates Red Crescent Society और Al Haramain Perfumes ने भी गिफ्ट पैकेट्स दिए. कामगारों को खेल दिखाकर उनका मनोरंजन किया गया और फिर उनका हेल्थ चेकअप भी किया गया। उन्होंने कहा कि यह ईद काफी अलग थी। इस बार उन्हें करीब सभी तरह का सुविधा मिला.