दुबई से पिथौरागढ़ आ रहे यात्री को झेलनी पड़ी टैक्सी ड्राइवर की मनमानी, 12 की जगह 24 घंटे में पहुंचाया घर !
अस्सलाम अलैकुम।।।।।।।।।।।।। मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं UAE Khabar !
दरअसल दुबई से अपने घर पिथौरागढ़ आ रहे एक युवक को निजी टैक्सी ड्राइवर की मनमानी का शिकार होना पड़ा। विलंब से चली टैक्सी रात नौ बजे टनकपुर पहुंची और चालक ने आगे जाने से इन्कार करते हुए अनिल को टनकपुर में ही होटल ले लेने को कह दीया ! जहाँ 12 घंटे की जगह युवक 24 घंटे बाद घर पहुंच सका। परेशान युवक ने एआरटीओ से मामले की जांच कर निजी टैक्सी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ड्राइवर से रात नौ बजे पिथौरागढ़ छोड़ने की बात भी हुई थी. मगर ऐसा नहीं हुआ ! जाख क्षेत्र निवासी अनिल मेहता दुबई में नौकरी करते हैं। उन्होंने पिथौरागढ़ आने के लिए दिल्ली से संचालित होने वाली टैक्सी संचालक से वार्ता की। टैक्सी संचालक ने उन्हें बताया कि सुबह सात बजे दिल्ली से चलकर वे रात नौ बजे उन्हें पिथौरागढ़ छोड़ देंगे।
एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने टैक्सी संचालक से फोन पर बात की तो उन्हें एक टैक्सी में बैठा दिया गया। यह टैक्सी घंटों दिल्ली की सड़कों पर घूमती रही। देरी से चली टैक्सी रात नौ बजे टनकपुर पहुंची और चालक ने आगे जाने से इन्कार करते हुए अनिल को टनकपुर में ही होटल ले लेने को कहा। एक ही दिन में घर पहुंचने की उम्मीद लगाए अनिल को होटल लेना पड़ा। फिर अगले दिन उन्हें टैक्सी पिथौरागढ़ लाई।
आगे बढ़ने से पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे या फिर आप हमे Youtube पर देख रहे हैं तो हमारे चैनल को subscribe कर लें जिससे आने वाले हर Videos की Notifications आपको मिलते रहे !
इन सब के अलावा टैक्सी ड्राइवर पैसेंजर से अभद्रता यानी गलत व्यवहार करते हुए तय किराये से ज़्यादा मांगने लगा ! अनिल ने आरोप लगाया कि पिथौरागढ़ पहुंचने के बाद भी तस्य का भाड़ा ज़्यादा मांग रहा था ! जो सरासर गलत था ! वैसे ये सब के बाद अनिल ने एआरटीओ कार्यालय में शिकायत करते हुए यात्री से मनमानी करने वाले टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में अनिल ने पूरा वाकिया बताया कि वह बीते मंगलवार सुबह छह बजे के करीब दुबई से दिल्ली पहुंचे। वहां से जिला मुख्यालय यात्रा के लिए पिथौरागढ़ निवासी एक टैक्सी चालक से उनकी पूर्व में ही बात हुई थी। इसके लिए दो हजार रुपया किराया भी तय हुआ, लेकिन उक्त टैक्सी चालक ने अन्य किसी कार में बैठाया।
उक्त चालक ने दिनभर उन्हें दिल्ली घुमाया और देर शाम टनकपुर पहुंचाकर एक होटल में ठहरने और अगले सुबह जिला मुख्यालय रवाना होने की बात कही। बुधवार सुबह वे यहां पहुंच, आरोप है कि इस दौरान टैक्सी चालक ने उनके साथ अभद्रता की और 500 रुपये अतिरिक्त मांगे। मेहता का कहना है कि यात्रा के नाम पर लोगों के साथ मनमानी हो रही है और लूटा जा रहा है। एआरटीओ ने कहा है कि मामले की जानकारी ली जा रही हैऔर जल्द टैक्सी ड्राइवर को पकड़ा जायेगा !
खबर पसंद आयी हो तो एक like ज़रूर करे और वीडियो को शेयर करना न भूले !
हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां।।।।।।।।।।।।।। तब तक देखते रहिये UAE Khabar !