दुबई में ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट विभाग ने एक ख़ास जानकारी शेयर की है, जहाँ 28 अप्रैल को निशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म सेवा को लाँच किया गया था। पहले तीन महीने के अंदर ही 38,102 परमिट जारी कर दिए गए हैं. बता दे कि 30 से 40 वर्ष के लोगों को सबसे अधिक 15,807 परमिट दिया गया है।
कुल इतने भारतियों को मिला परमिट
वहीँ 20-30 वर्ष के लोगों को 14,576 परमिट दिया गया है। करीब 149 देशों के नागरिकों को ई स्कूटर परमिट मिला है, जिसमे सबसे अधिक Filipinos को 15,502 परमिट, भारतीयों को 8,006 परमिट और पाकिस्तानी को 3,840 परमिट दिया गया है. escooter चलाने की ट्रेनिंग भी लोग कर रहे हैं. वहीँ अमीरात के Khor Fakkan City Municipality ने घोषणा की है कि Khor Fakkan में पेड पार्किंग सिस्टम 15 अगस्त से लागू हो जाएगा।
फ्री पार्किंग सेवा का उठाये लाभ
बताया गया है कि Shaikh Khalid Street, Khor Fakkan Corniche, Rafisa Dam area और Shees Garden में प्री पेड पार्किंग सेवाओं को शुरू किया जायेगा। नगरपालिका ने यह घोषणा की है कि शारजाह नागरिक जो 60 वर्ष से अधिक के हैं उन्हें निशुल्क पार्किंग स्पेस के इस्तेमाल की अनुमति होगी। इस मौके भारतीय प्रवासियों को फ्री में पार्किंग की सुविधा मिलेगी। फ्री सर्विस के लिए Emirates ID, vehicle ownership का प्रूफ और registration details, की जानकारी लेनी होगी।