दुबई में बीच सड़क पर लेटकर वीडियो बना रहा था शख्स, पुलिस ने करा दी जेल की सैर !

दुबई में बीच सड़क पर लेटकर वीडियो बना रहा था शख्स, पुलिस ने करा दी जेल की सैर !

आजकल ज़माना सोशल मीडिया का है और ज्यादातर लोग अपना ब्लॉग या इंस्टाग्राम रील्स बनाकर नाम कमा रहे हैं. इसके लिए वो तरह-तरह के कंटेंट जनरेट करते हैं, जिन्हें पसंद किया जाए. कहीं भी इन व्लॉगर्स को वीडियो शूट करते हुए आप देख सकते हैं. कुछ ऐसा ही किया एक व्लॉगर ने जब वो सड़क पर ही बिस्तर लगाकर सो गया, लेकिन फिर उसके साथ जो हुआ, वो सही नहीं था,,,,,,,,,,,

अस्सलाम अलैकुम,,,,,,,,,,,,, मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं UAE Khabar

कंटेंट क्रिएशन के लिए कई बार व्लॉगर्स पब्लिक प्लेसेज़ पर भी लोगों को परेशान कर देते हैं. ऐसे ही एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया के लिए कंटेंट क्रिएट करने के चक्कर में सड़क पर ही बिस्तर लगा लिया. इसके बदले उस शख्स को पुलिस के हाथों गिरफ्तार होना पड़ गया.

दरसअल ये घटना दुबई की है, जहां एक शख्स चलती-फिरती रोड पर ज़ीब्रा क्रॉसिंग पर ही तकिया लगाकर सो गया. ये शख्स एक व्लॉगर है और उसके आस-पास कार रुक रही थीं, फिर भी वो वहां से नहीं हटा. जब ये आदमी Al Muraqabbat ज़िले की सलाह अल दीन स्ट्रीट पर सोता रहा तो दुबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाकायाद ट्विटर पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने सड़क पर सोते हुए एक एशियन आदमी को गिरफ्तार किया है.

इस ट्वीट को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने पुलिस की जहां तारीफ की है वहीं ऐसे लोगों को गलत ठहराया है. एक यूज़र ने लिखा- यही वजह है कि पूरे UAE में दुबई ही सबसे सुरक्षित और शांत जगह है. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि -इसी वजह से दुबई पुलिस की सभी इज्ज़त करते हैं,,,,,,,,,,,,,,

वैसे दुबई पुलिस को एक चीज़ और ख़ास बनाती है,,,,,,,,,,,,, मगर उससे पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे या फिर आप हमे Youtube पर देख रहे हैं तो हमारे चैनल को subscribe कर लें जिससे आने वाले हर Videos की Notifications आपको मिलते रहे !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

आपने अपने आस-पास पुलिस को कौन सी गाड़ी में गश्त करते देखा है? अगर आप दुबई के निवासी हैं या फिर प्रवासी हैं तो जरूर आपने सड़कों पर पुलिस की ‘सुपरकारों’ को देखा होगा। दुबई की पुलिस फोर्स शहर की सड़कों पर करोड़ों डॉलर की सुपरकारों में गश्त करती है। इतना ही नहीं, दुबई पुलिस के पास दुनिया की सबसे तेज स्क्वाड कार भी है। दुबई दुनिया के कुछ सबसे आकर्षक शहरों में से एक है। इसलिए यहां पुलिस की गाड़ियां भी पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है।

दुबई पुलिस के बेड़े में कम से कम 14 सुपरकारें शामिल है। इसमें 270,000 पाउंड (2.72 करोड़ रुपए) की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर और बेहद दुर्लभ 1 मिलियन पाउंड (10 करोड़ रुपए) की एस्टन मार्टिन वन-77 शामिल हैं। इन सुपर पुलिस कारों में सबसे तेज कार बुगाटी वेरॉन है जिसकी कीमत 1.4 मिलियन पाउंड यानी कि 14 करोड़ रुपए है।

दिलचस्प बात यह है कि दुबई पुलिस के पास एलन मस्क का दुर्लभ टेस्ला साइबरट्रक्स भी है जो एक इलेक्ट्रिक ट्रक है जिसे अरबपति ‘भविष्य’ मानते हैं। 2019 में पहली बार सामने आने पर इस वाहन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, खासतौर पर अपने असामान्य साइंस-फाई डिजाइन के लिए। हालांकि साइबरट्रक पुलिस के कड़े कामों के लिए कितना उपयुक्त है, यह देखा जाना अभी बाकी है।

खबर पसंद आयी हो तो एक like ज़रूर करे और वीडियो को शेयर करना न भूले,,,,,,,,,,,,,,,, हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां।।।।।।।।।।।।।। तब तक देखते रहिये UAE Khabar !

Leave a Comment