दुबई सरकार के निशाने पर आईं Urfi Jawed, बोल्ड ड्रेस से मचा बवाल, पहुंच गई पुलिस !

दुबई सरकार के निशाने पर आईं Urfi Jawed, बोल्ड ड्रेस से मचा बवाल, पहुंच गई पुलिस !

दरअसल उर्फी जावेद अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दुबई गई हुई हैं. वहां से उर्फी लगातार अपने बोल्ड स्टाइल में वीडियोज और फोटोज शेयर करके फैंस को अपने बारे में अपडेट दे रही हैं. लेकिन दुबई में रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से वो मुश्किल में फंस गई हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

अस्सलाम अलैकुम,,,,,,,,,,,,, मैं अंदलीब अख्तर,,,,,,,,,,,,,,,, और आप देख रहे हैं UAE Khabar !

मुश्किलें जितनी भी आएं…कदम बढ़ाए चलो…लगता है ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद यही मंत्रा फॉलो करती हैं. तभी तो उर्फी अपने बोल्ड आउटफिट की वजह से अक्सर मुश्किलों में फंस जाती हैं, लेकिन कभी अपना ड्रेसिंग स्टाइल नहीं बदलतीं. अब एक बार फिर रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से उर्फी ने मुसीबतों को न्योता दे दिया है.

सड़कों पर बोल्ड और रिवीलिंग कपड़े पहनकर निकलने पर उर्फी जावेद को कई सेलेब्स फटकार लग चुके हैं. इतना ही नहीं, बल्कि अतरंगी कपड़े पहनने की वजह से कुछ लोग उर्फी की पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं. लेकिन इस बार उर्फी देश के लोगों के नहीं, बल्कि दुबई सरकार के निशाने पर हैं. ये तो सभी जानते हैं कि उर्फी बीते कुछ दिनों से दुबई में हैं. वो अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दुबई गई हैं. वहां से उर्फी लगातार अपने बोल्ड स्टाइल में वीडियोज और फोटोज शेयर करके फैंस को अपने बारे में अपडेट दे रही हैं. लेकिन दुबई के नियमों के चलते वो मुश्किल में फंस गई हैं.

रिपोर्ट से पता चला है कि उर्फी ने खुद के बनाए हुए आउटफिट में दुबई में अपने इंस्टाग्राम के लिए एक वीडियो शूट किया था. दुबई के लोगों को उर्फी का आउटफिट काफी रिवीलिंग लगा,,,,,,,,,,,,,,, उर्फी के आउटफिट में तो कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन उर्फी ने अपना वीडियो एक ओपन एरिया में शूट किया. दुबई के नियमों के अनुसार उस जगह पर वैसे कपड़े पहनकर शूट करने की इजाजत नहीं है. अब पुलिस ने उर्फी से इस बारे में पूछताछ की है,,,,,,,,,,,,,

आगे बढ़ने से पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे या फिर आप हमे Youtube पर देख रहे हैं तो हमारे चैनल को subscribe कर लें जिससे आने वाले हर Videos की Notifications आपको मिलते रहे,,,,,,,,,,,,,

सूत्र ने आगे बताया कि अभी दुबई पुलिस उर्फी से पूछताछ कर रही है. ऐसा भी हो सकता है कि वो इंडिया वापस आने के लिए उर्फी के टिकट्स पोस्टपोन कर दें.,,,,,,,,,,,,,,,,,, उर्फी जावेद अक्सर अपने रिवीलिंग कपड़ों की वजह से अक्सर मुश्किलों में फंसती हैं. बोल्ड आउटफिट्स की वजह से उन्हें अपने ही देश में रेप और जान से मारने तक की धमकियां मिल चुकी हैं. लेकिन बेबाक और बिंदास उर्फी वही पहनती हैं, जो उन्हें पसंद होता है. लेकिन इस बार मामला थोड़ा सीरियस है, क्योंकि इस बार उर्फी के कपड़ों पर दुबई पुलिस ने शिकंजा कसा है.

ये सब जानकर तो यही लगता है कि उर्फी जावेद को दुबई रास नहीं आया. वो जब से दुबई गई हैं किसी ना किसी मुश्किल में फंसती जा रही है. पहले दुबई जाते ही उर्फी की तबीयत बिगड़ गई. वो बीमार हो गईं. उर्फी अस्पताल में अपना इलाज करा रही हैं, वहीं दूसरी ओर दुबई पुलिस भी उनसे पूछताछ कर रही है. अब दुबई की पुलिस उर्फी को लेकर किस नतीजे पर पहुंचती है ये देखने वाली बात होगी.

खबर पसंद आयी हो तो लगी हो तो एक like ज़रूर करे और वीडियो को शेयर करना न भूले,,,,,,,,,,,,,,,, हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां।।।।।।।।।।।।।। तब तक देखते रहिये UAE Khabar !

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Leave a Comment