Dubai Indian Expat ‘राजेश कुमार श्रीवास्तव’ की मौत, 5 दिन बाद शव भारत आया, मचा कोहराम

Dubai Indian Expat : दुबई में एक भारतीय कामगार की हादसे में जान चली गई, जिसके बाद उसका शव 5 दिन बाद भारत पहुंचा। रानीगंज के जामताली बाजार के रहने वाले राजेश कुमार श्रीवास्तव (38 ) पुत्र पूर्णमासी श्रीवास्तव दुबई की एक कंपनी में सिलाई कर के परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों के मुताबिक वह Dubai Indian Expat अप्रैल माह में दुबई गया था.

Also Read : Dubai Driving Rules गाड़ी चलाते वक़्त मेकअप करने पर इतने का लगेगा जुर्माना

Dubai Indian Expat ‘राजेश कुमार श्रीवास्तव’ की मौत

राजेश दुबई के शारजाह में एक दिसंबर की सुबह कमरे में गिर गया था इससे में उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं. बेहोशी की हालत में आस पास वालों ने उसे जुलेखा अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में इसके सिर का ऑपरेशन करना पड़ा , हालांकि उसकी हालत में अपेक्षित सुधार नहीं हो सका. जुलेखा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 27 जनवरी की सुबह युवक Dubai Indian Expat की मौत हो गई.

Dubai Indian Expat के निधन से मचा कोहराम

मौत की सूचना घर आई तो परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने प्रक्रिया पूरी कर अभिलेख दुबई भेजा , इसके बाद दुबई से युवक की लाश जामताली पहुंची । शव पहुंचते ही परिजन दहाड़े मार मार कर रोने लगे । पत्नी , बेटी, बेटा समेत पूरा परिवार ताबूत से लिपटकर रोने लगा तो मौजूद हर शख्स की आखें भर आईं.

Also Read : Dubai Apartments खरीदने के लिए भारतीय समते विदेशी प्रवासियों को मिली ख़ास सुविधा

Leave a Comment