Dubai Hindi Diwas: में भारतीयों की संख्या लाखों में है, ऐसे में उनके लिए कुछ ख़ास होना तो बनता है ! एक विशेष आयोजन के हकदार हैं वो ! इसी तरह विश्व हिंदी दिवस के मौके पर दुबई में एक बड़ा आयोजन हुआ है. जहाँ विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सात दिन तक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
हिंदी दिवस के आयोजन में मथुरा की रामलीला शैली में नाटकीय प्रस्तुतियों के साथ पत्रकारिता, कवि सम्मेलन, अष्ट छाप संगीत के कार्यक्रम हुए. इसके साथ नारी के सम्मान, प्रकृति की रक्षा तथा मानव मात्र में समानता के संदेश प्रसारित किए गए.
Also Read: Dubai में Taxi के भाड़े Fare में बड़ा बदलाव, कम करने का ऐलान, ये है नए किराए की लिस्ट
Dubai Hindi Diwas पर शेख परिवारों ने बजायी तालियां
नाट्य भूमिका में केवट का अभिनय करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट साहित्य चतुर्वेदी ने कई विषय प्रस्तुत किए. इनमें गंगा- यमुना आदि नदियों की प्राकृतिक सुरक्षा, नारी का सम्मान तथा जातीय विषमताओं से दूर होकर मानव मात्र की सेवा जैसे विषयों को शामिल किया गया. इस प्रोग्राम Dubai Hindi Diwas के दौरान अरब नागरिकों एवं शेख परिवारों ने कई बार तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह भी बढ़ाया ! संस्कृति एवं राधिका चतुर्वेदी ने राम और लक्ष्मण का अभिनय करते हुए केवट के साथ संवाद किया और खूब तालियां बटोरी.
भारत के काउंसलर बिजेन्द्र सिंह ने प्रवासियों को दी बधाई
मुख्य अतिथि डॉक्टर वेदप्रताप वैदिक रहे. इस मौके Dubai Hindi Diwas पर UAE राष्ट्र के टॉलरेंन्स मिनिस्टर महामहिम शेख नहयान ने सम्पूर्ण विश्व को एक कुटुम्ब बनाने की जन भावना पर विचार व्यक्त किए. बड़ी संख्या में भारतीय मूल के प्रवासी भारतीय भी कार्यक्रम में शामिल हुए. दुबई में भारत के काउंसलर बिजेन्द्र सिंह ने हिंदी में राजकीय संदेश देकर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सभी प्रवासियों को बधाई दी !
Also Read: IRCTC दे रहा Dubai Tour का मौका, फटाफट कराएं बुकिंग, दोबारा नहीं मिलेगा ऑफर