भारत की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बड़ी जानकारी शेयर की है जिसमे कहा गया कि दुबई और भारत के कई शहरों के बीच उड़ानों के संचालन की व्यवस्था हुई है.
#FlyWithIX : It’s Dubai time!✈️✈️
Air India Express provides daily connectivity b/w #Dubai and multiple Indian cities. Bookings are open for Winter Schedule through our website/call centre/city office/authorised travel agents. pic.twitter.com/94kjBJ3Nhe— Air India Express (@FlyWithIX) August 21, 2022
आईये जानते हैं किन शहरों के लिए उड़ाने की व्यवस्था
दिल्ली, मुंबई, अमृतसर, कोच्चि, लखनऊ, मंगलोर, कोजिकोड के लिए उड़ानों की व्यवस्था है। इन सभी शहरों से दुबई आवागमन के लिए टिकट बुक किया जा सकता है. टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। एयरलाइन के वेबसाइट, कॉल सेंटर, शहर का ऑफिस या पंजीकृत ट्रैवल एजेंट के द्वारा बुकिंग की जा सकती है. वहीँ एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा भारत में मंडराने लगा है. ऐसे में एयरपोर्ट पर कई सारे सुरक्षा के नियम लगाए गए हैं जिसे यात्री फॉलो करेंगे।
दुबई जाने वाली IndiGo की फ्लाइट 1 घंटे लेट
एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लोगों की चेकिंग की जा रही है. मगर कुछ यात्री ऐसे पाए गए जो लगाए नियमों को तोड़ने तो दूर की बात उन्होंने मानने से भी इंकार कर दिया। जी हाँ ये मामला चंडीगढ़ से है, जहाँ शुक्रवार को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक परिवार के तीन सदस्यों ने Covid प्रोटोकॉल को मानने से इंकार कर दिया और तमाशा इतना बढ़ गया कि दुबई जाने वाली IndiGo की फ्लाइट 1 घंटे लेट हो गई। ड्रामा करने वाले तीन सदस्यों में माता, पिता और बेटी शामिल थे। विमान में उन्होंने क्रू मेंबर्स के साथ सहयोग नहीं किया और न ही Covid 19 प्रोटोकॉल का पालन किया। जिसके बाद परेशान होकर क्रू मेंबर्स ने उन्हें CISF को सौंप दिया।