एजेंटों ने दिया हमेशा की तरह धोखा
दुबई ले जाकर काम दिलवाने का वादा करना हर एक एजेंटों का काम है. बहुत से केसेस में ये सच व सफल साबित तो होता है मगर बहुत सारे ऐसे केसेस भी हैं जहाँ कामगारों को एजेंटों से धोखा मिल जाता है और और वे ठगा जाते हैं. इसी से जुड़ी एक घटना सामने आयी है जहाँ पिछले साल जून में जब पीड़ित अपनी मौसी के लड़के के घर गया था और वहां उसकी मुलाकात मलकीत सिंह उर्फ हन्नी सिंह से हुई जिस ने बताया कि वह दुबई आता जाता रहता है. वो काम लगवा देगा।

जानिए हनी सिंह ने कितने रूपए ऐंठे
हनी सिंह ने वादा किया था कि उसकी जान पहचान बहुत है दुबई में और वो चुटकियों में उसकी नौकरी लगवा सकता है. तब क्या था पीड़ित सुभाष कुमार और उसका दोस्त दुबई जाने के लिए तैयार हो गए और सारे पससपपोर्ट वीज़ा प्रोसेस पूरे कर लिए. दुबई ले जाने के बदले में डेढ़ लाख रूपए उन दोनों से ऐंठे। सब कुछ ठीक चलता रहा और आरोपी ने पैसे लेकर पीड़ितों को टिकट भी भेज दिया।
दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर लड़ाई
बाद में जब टिकट की जांच कराई गई तो सभी के होश उड़ गए। दोनों पक्षों के बीच लड़ाई झगड़े होने लगे. बड़ा में पुलिस ने आरोपी सहित उसके भाइयों और मां के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया और अब जाँच पड़ताल की जा रही है. ताकि कार्रवाई सही से हो सके.