दुबई जाने वालों को पता होनी चाहिए ये 10 बातें, वरना फंस सकते हैं !
अगर आप भी इन दिनों दुबई जाने के प्लान में हैं, तो एक बार हमारे वीडियो को गौर से समझने की कोशिश करिएगा ! क्यूंकि आपका एक गलत कदम आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है !
अस्सलाम अलैकुम,,,,,,,,,,,, मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं UAE Khabar !
दुनिया के खूबसूरत शहरों में शुमार दुबई की, जहां अक्सर भारतीय और अन्य गरीब देशों के लोग पैसे कमाने पहुंचते हैं। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि यहां आने वाले लोग मुसीबत में भी फंस जाते हैं। कभी-कभी तो वापस देश लौटना भी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि एजेंट्स खाड़ी देशों में ड्राइवर, खलासी, मेडिकल स्टोर कीपर के नाम पर लोगों को फंसाते हैं।
इस दुनिया में तीन तरह के दुबई हैं और ये तीनों ही एक दूसरे के चारों ओर चक्कर लगाते रहते हैं। यहां उन लोगों का दुबई है जोकि अपना देश छोड़कर यहां रहने आते हैं। दूसरा दुबई उन लोगों का है जोकि अमीरात के रहने वाले हैं और जिनके प्रमुख शेख मोहम्मद हैं। और इनके अलावा, तीसरी तरह का भी दुबई है जिसमें इस शहर को बनाने वाले वे विदेशी लोग रहते हैं.
भारत से दुबई की यात्रा करने के लिए, एक व्यक्ति के पास एक वैध वीजा कार्ड होना चाहिए और उसके साथ एक राष्ट्रीय पहचान पत्र भी होना चाहिए। भारत से दुबई जाने के लिए VISA की लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार का वीज़ा ले रहे हैं, और कितने दिनों के लिए। दुबई में कमाने के लिए आपकी क्या Qualification होनी चाहिए? किन Documents की होगी ज़रूरत?
मगर उससे पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे या फिर आप हमे Youtube पर देख रहे हैं तो हमारे चैनल को subscribe कर लें जिससे आने वाले हर Videos की Notifications आपको मिलते रहे !
दुबई में कमाने के लिए आपकी क्या Qualification होनी चाहिए, ये एक बहुत बड़ा सवाल है मगर इसका जवाब बहुत ही Simple है। वहां कोई Hifi degree वाले कि मांग नहीं है। वहां सबसे Low qualification देखी जाती है। ITI किया हुआ व्यक्ति भी वहां 20,000 की Job कर सकता है और इसके साथ ही Company की तरफ से खाना, रहना Free में मिलता है।
फिर आता है की किन Documents की होगी ज़रूरत?
ये तो आप सभी जानते ही होंगे कि भारत से बाहर किसी भी देश मे जाने के लिए आपका वीजा और पासपोर्ट अनिवार्य होता है। दुबई जाने के लिए भी आपके पास ये होने ही चाहिए। पासपोर्ट और Valid वीजा के साथ ही आपको अपनी Latest Qualification का Certificate भी तैयार रखना है। इसके साथ ही अगर आपके पास कोई Work Experience है तो आप उसका भी प्रमाण पत्र रख लें।
Paasport साइज्ड फोटो रखना बिल्कुल भी न भूलें। एक और Certificate की वहां आपको ज़रूरत होगी जोकि है Medical Certificate, इसमें ये लिखा होना चाहिए कि आप एकदम Fit हैं।
वीजा कैसे लेना है?
विदेश जाना है तो वीजा बहुत ज़रूरी है। वीजा आपको विदेश में पढ़ने, घूमने, नौकरी तथा Treatment करवाने के लिए दिया जाता है। जो लोग विदेश में घूमने जाते हैं उन लोगों को Transit वीजा दिया जाता है और जो लोग विदेश में नौकरी के मकसद से जाते हैं उन्हें 2 महीने के लिए। Visit वीजा दिया जाता है।
अगर उन 2 महीनों में आपको कोई नौकरी नहीं मिलती है तो आप अपने वीजा को 1 महीने के लिए बढ़वा भी सकते हैं। आप दोनों में से कोई भी वीजा लेकर दुबई जा सकते हैं।
आपको दुबई जाने के लिए दुबई एम्बेसी में आवेदन पत्र देना होगा। इसके अलावा एमिरेट्स एयरलाइन्स भी एमिरेट्स जहाजों के लिए वीजा देने मे काम करती हैं। वीजा के लिए आपका Id proof अनिवार्य रहता है। इसके साथ ही फोटो, बिजली के बिल आदि की फोटोकॉपी भी मांगी जाती है।
अगर आप भी Financial Condition को लेकर परेशान हैं और पढ़ाई भी कुछ खास नहीं है तो देर मत करिए और दुबई जाने के लिए तैयार हो जाइए। खबर पसंद आयी तो एक like ज़रूर करे और वीडियो को शेयर करना न भूले ! हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां।।।।।।।।।।।।।। तब तक देखते रहिये UAE Khabar !