दुबई में एक बहुत ही बड़ा प्रोग्राम होने वाला है जिसमे बिहार के भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत बड़े कलाकार जाने-माने चेहरे निरहुआ दुबई पहुंच चुके हैं. अपना जलवा बिखेर कर यहाँ रहने वाले दुबई वासी और बिहार वासी दोनों का दिल जीतेंगे। साथ ही साथ आज शाम के फ्लाइट से अक्षरा सिंह भी इस कार्यक्रम में दुबई शिरकत करने के लिए पहुंच रही हैं.
भोजपुरी कलाकार के इलावा ये superstars भी होंगे दुबई में
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिस्सा लेने के लिए कैलाश खेर गौतम गंभीर मोहम्मद अजहरूद्दीन जैसे कई और भी बड़े लोग पहुंच रहे हैं. बिहार के मुंगेर जिले के कल्याणपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर नीतिश चंद्र दुबे ने होम्योपैथी चिकित्सक से करियर शुरू कर अपने गुणवत्ता के दम पर खड़ा किया है. जिसका नाम BURNETT HOMEOPATHY PRIVATE LIMITED है.
होम्योपैथी क्षेत्र के सैकड़ों पेटेंट के साथ कंपनी मदर टिंचर और डायलूशन भी जर्मन क्वालिटी इंपोर्टेड herbs पर बनाते हैं. बुर्ज ख़लीफ़ा पर इस कम्पनी का प्रमोशन भी 10 मिनट के लिए दिखेगा.