UAE में आज मनाई जा रही बकरीद ! सभी मुसलमानों ने अदा करी ईद की नमाज़, देखिये फोटोज

UAE के ईदगाह में हुई बकरीद की नमाज़

संयुक्त अरब अमीरात में आज शनिवार की सुबह बकरीद की नमाज़ अदा कर ली गयी है. ईद अल अज़हा के मौके पर ईदगाह में हज़ारों हज़ार लोग पहुंचे और सभी को ढेरो मुबारकबाद दी. देश भर के मुसलमानों ने सुबह-सुबह मस्जिदों में नमाज अदा की, हालांकि कई बूढ़े और बच्चे घर पर ही रहे।

namaz
namaz

ईदगाह में सभी ने किया कोरोना नियमों का पालन

सबसे अच्छी बात तो ये रही कि अधिकांश लोगों ने ईदगाह में मास्क पहनकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ईद की नमाज़ अदा की. अब लोग कुर्बानी की तैयारी में लग चुके हैं. एक बार फिर से आप सभी को और अमीरात में रहने वाले हर एक प्रवासी मुसलमानो को बकरीद बहुत बहुत मुबारक हो.

khutba
khutba

UAE के शासकों ने दी एक दूसरे को बधाई

वहीँ कल जुमे की रोज़ देर शाम ईद अल अज़हा के मौके पर महामहिम सुप्रीम काउंसिल के सदस्यों और अमीरात के शासकों ने राष्ट्रपति हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को बधाई दी।

Leave a Comment