Aziz Al Asmar : दुबई के आलिशान लाइफस्टाइल में रहने वाले दुनिया के सबसे छोटे शेख ‘अज़ीज़ अल समर’,जिनकी वीडियो एक सुपर मॉडल के साथ वायरल हुई थी. वो अब इस दुनिया से अल विदा कह चुके हैं. सोशल मीडिया स्टार शेख अजीज अल अहमद Aziz Al Asmar जिनकी उम्र महज़ 27 साल थी उनका निधन हो गया. दुनिया के सबसे छोटे शेख के तौर पर उन्हें जाना जाता था.
Also Read : Dubai Flight में महिला यात्री ने दिया बच्चे को जन्म, 35 हज़ार की फिट पर विमान
Aziz Al Asmar का हसीना के साथ वीडियो वायरल
अजीज एक मॉडल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे. बता दें कि दुनिया का सबसे छोटे शेख अजीज आलीशान जिंदगी जीते थे. वह एक आलीशान घर में रहते थे और लग्जरी कार से चलते थे. वह हमेशा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. उनकी लोकप्रियता सिर्फ सऊदी अरब में ही नहीं थी बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में भी थी. शेख Aziz Al Asmar के पैसों को देखकर इनके पास खूबसूरत हसीनाओं का ताता भी लगा रहता है। आप ने भी कई शेख और उनकी रॉयल लाइफ देखी होगी। इनका साइज़ देखकर आप इनकी हैसियत पर जाने की गलती ना करना। क्यूंकि हम और आप से कई गुना ज्यादा अच्छी लाइफ जीते थे.
फेमस मॉडल Matylda Bajer से Aziz Al Asmar के अच्छे रिश्ते
दरअसल हसीना के साथ जो वीडियो थी, उसमे 3 फुट के दुबई शेख Aziz Al Asmar की शान-शौकत देख फिदा हुईं हसीना और कर ली सगाई. ये हसीना फेमस मॉडल Matylda Bajer है। अज़ीज़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील बनाई थी, जिसमें वह एक बेहद खूबसूरत मॉडल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर रहे थे. वह मॉडल को महंगी रिंग भी देते हैं। उसके साथ महंगी गाड़ी में लॉंग ड्राइव पर जाते हैं। उनके फेमस मॉडल Matylda Bajer से भी अच्छे संबंध थे. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का था जो भी उनकी रील्स देखता है उसके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाती है।
Aziz Al Asmar के निधन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर
जानकारी के अनुसार उनके निधन की खबर उनके दोस्त यजान अल असमर ने दी. असमर ने बताया कि 19 जनवरी को अजीज का निधन हो गया. उन्होंने कहा था कि वह अपने प्रशंसकों से प्यार करते हैं. उनका जन्म 1995 में रियाद में हुआ था. वह टिकटॉक पर काफी मशहूर थे. उनके 94 लाख फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर उनके 9 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अजीज जन्म से ही हार्मोनल डिसऑर्डर और जेनेटिक डिजीज से पीड़ित थे. वे शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है. Aziz Al Asmar अजीज यूट्यूब पर मजेदार वीडियो अपलोड करते थे जिसे फैंस काफी पसंद किया करते थे. मगर अब वो इस दुनिया से अलविदा कह चुके हैं. निधन के बाद भी उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके निधन की तस्वीरीं और videos वायरल हो रहे हैं, जो आप @yzn47 अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं जहाँ उनके दोस्त उन्हें RIP कैप्शन डालकर पोस्ट किया है.
Also Read : Dubai Popular Destination साल 2023 में भी मिला खिताब, दुबई घूमने का बड़ा ऑफर हुआ जारी