भारतीयों का ये सपना होता है कि वे अरब देश दुबई जाकर कमाई करें। लोग अच्छी नौकरियों के तलाश में वहां जाते हैं, मगर बहुत बार उनके साथ धोखा हो जाता है और धोखा ऐसा कि वे दुबारा अपने देश वतन नहीं लौट पाते। क्यूंकि जिस कंपनी में वे काम किया करते हैं वहां से उनके पासपोर्ट वीज़ा सभी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स रख लिए जाते हैं और प्रवासी कामगार जब जॉब छोड़कर जाने वाले होते हैं तो नियोक्ता उन्हें उनके डाक्यूमेंट्स वापस नहीं करते।
ऐसी ही एक खबर दुबई से आयी है जहाँ एक भारतीय कामगार ‘अरुण कुमार’ बुरे तरीके से फंस चुका है. अरुण को जब कोई मदद नहीं मिल पायी तो उन्होंने UAE Khabar से बातचीत करी और अपनी सारी समस्याओं को बताया जो हम आपको अब बताने जा रहे हैं, दरअसल अरुण का वीज़ा expire हो चूका है, कंपनी ने उसे बहुत बुरा फंसाया है, इत्यादि कई तरह की परेशानी वो भारतीय युवक वहां झेल रहा है. मदद की हज़ारों गुहार लगाई मगर कोई सुनवाई नहीं। दुबई पुलिस में भी कम्प्लेन किया और दुबई के इंडियन एम्बेसी से भी मदद मांगी मगर अब तक कोई response नहीं आया. यहाँ तक कि भारतीय प्रवासी का ट्रेवल भी बैन कर दिया गया है.
बता दे कि भारतीय प्रवासी अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है और वो आज से 2 साल पहले एक कम्पनी में नौकरी करने दुबई गया था. उसकी कंपनी का नाम ‘Condor Building Contracting’ है. कंपनी ने उसे फंसा दिया, कंपनी के वजह से ही भारतीय युवक अरुण का समय पर वीजा रिन्यूअल नहीं हो सका. बकै सभी जानकारियां भारतीय प्रवासी अरुण कुमार ने खुद अपनी वीडियो में दी है जो आप देख सकते हैं.