दुबई की एयरलाइन flydubai ने श्रीलंका जाने वाली सभी फ्लाइट्स को अगले आदेश तक ससपेंड कर दिया है. Flydubai एयरलाइन ने यह भी कहा है कि जिन यात्रियों ने अपना टिकट बुक कर लिया था उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा. उड़ाने स्थगित इसलिए करी गयी क्यूंकि श्रीलंका में इन दिनों हालात बहुत खराब चल रहे हैं और दंगा फसाद छिड़ा हुआ है.
10 जुलाई से उड़ानों के संचालन पर पाबंदी
Dubai और Colombo Airport (CMB) के बीच 10 जुलाई से उड़ानों के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई है. फ्लाइट्स कब चालु होंगे इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है. बता दे कि श्रीलंका के हालत अब बहुत खराब हो चुके हैं. देश में महंगाई बढ़ने और लगातार सरकार गिरने से देश की अर्थव्यवस्था और पूरी सिस्टम उलट पलट हो गयी है। इसलिए कई देशों ने श्रींलंका की यात्रा न करने की सलाह दी है. अरब देश बहरीन के विदेश मंत्रालय ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह अभी फिलहाल श्रीलंका की यात्रा ना करें।
जो लोग श्रीलंका जाने की तैयारी कर रहे हैं वे ना जाए श्रीलंका
इसके अलावा श्रीलंका में मौजूद अपने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह जल्दी से जल्दी बहरीन लौट आएं। बहरीन के अलावा श्रीलंका में सऊदी दूतावास ने भी अपने सभी नागरिकों से, जो अभी फिलहाल श्रीलंका में है उनसे उन्हें दी है। इसके अलावा जो लोग श्रीलंका जाने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी श्रीलंका नहीं जाने की अपील की गई है.