कोच्चि हवाई अड्डे पर आज इमरजेंसी लगा दी गयी थी क्यूंकि शारजाह से आ रही एक फ्लाइट्स में अचानक खराबी आ गयी. दरअसल एयर अरबिया की एक फ्लाइट का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब हो गया था. हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री और केबिन क्रू को बचाया गया.
A Kochi-bound Air Arabia flight (G9- 426) departed from Sharjah in UAE and had a hydraulic failure while landing at Kochi airport, today evening. The aircraft landed safely. All 222 passengers and 7 crew members on board are safe: Cochin International Airport Authority pic.twitter.com/1bGS7xygTY
— ANI (@ANI) July 15, 2022
हाइड्रोलिक सिस्टम खराब होने के बाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित
बीते कुछ दिनों से यात्री विमानों में खराबी की लगातार खबरे आ रही हैं। ऐसे में एयर अरेबिया के इस विमान में खराबी की खबर ने लोगों को और भी डरा कर रख दिया है. एयर अरेबिया की उड़ान G9-426 को शाम सात बजकर 13 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरना था। विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम पूरी तरह से खराब होने के बाद हवाई अड्डे पर संपूर्ण रूप से आपातकाल की घोषणा कर दी गयी।
विमान में थे कुल इतने यात्री सवार
बाद में विमान सुरक्षित रूप से रनवे नंबर-09 पर शाम 7 बजकर 29 मिनट पर उतर गया। केवल विमान को टो करने की जरुरत पड़ी। इसके बाद 8 बजकर 22 मिनट पर हवाई अड्डे से आपातकाल हटा लिया गया. विमान में कुल 222 यात्री सवार थे और ये सभी सुरक्षित हैं.