BREAKING: शारजाह से भारत आ रही एयर अरबिया फ्लाइट का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब ! 222 यात्रियों की जान हलक में अटकी

कोच्चि हवाई अड्डे पर आज इमरजेंसी लगा दी गयी थी क्यूंकि शारजाह से आ रही एक फ्लाइट्स में अचानक खराबी आ गयी. दरअसल एयर अरबिया की एक फ्लाइट का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब हो गया था. हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री और केबिन क्रू को बचाया गया.


हाइड्रोलिक सिस्टम खराब होने के बाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित

बीते कुछ दिनों से यात्री विमानों में खराबी की लगातार खबरे आ रही हैं। ऐसे में एयर अरेबिया के इस विमान में खराबी की खबर ने लोगों को और भी डरा कर रख दिया है. एयर अरेबिया की उड़ान G9-426 को शाम सात बजकर 13 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरना था। विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम पूरी तरह से खराब होने के बाद हवाई अड्डे पर संपूर्ण रूप से आपातकाल की घोषणा कर दी गयी।

air aravia

विमान में थे कुल इतने यात्री सवार

बाद में विमान सुरक्षित रूप से रनवे नंबर-09 पर शाम 7 बजकर 29 मिनट पर उतर गया। केवल विमान को टो करने की जरुरत पड़ी। इसके बाद 8 बजकर 22 मिनट पर हवाई अड्डे से आपातकाल हटा लिया गया. विमान में कुल 222 यात्री सवार थे और ये सभी सुरक्षित हैं.

Leave a Comment