कुछ दिनों से एक मामला बड़े ही चर्चे में बना हुआ है जहाँ गाम्बिया में 66 बच्चों की जान चली गयी और ये भारत में बने सर्दी-खांसी के 4 कफ सिरप पीने के कारण हुई है. इस बात की जानकारी WHO यानी World Health Organisation ने खुद दी है. जी हाँ WHO ने गांबिया में हुई बच्चों की मौत के लिए भारतीय कफ सीरप को ही जिम्मेदार ठहराया है और साथ ही अलर्ट भी जारी किया था।
इस बीच केंद्र ने पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने तुरंत मामले को हरियाणा नियामक प्राधिकरण के समक्ष उठाया और इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दवा के जहरीले प्रभाव की वजह से पेट में दर्द, उल्टी आना, डायरिया, मूत्र में रुकावट, सिरदर्द, दिमाग पर प्रभाव और किडनी पर असर होने लगता है। WHO का कहना है कि जब तक संबंधित देश की अथॉरिटी पूरी तरह से जांच ना कर ले इन दवाओं को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वरना इससे दूसरी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं.
“#Cholera is deadly, but it’s also preventable and treatable. With the right planning and action, we can reverse this trend”-@DrTedros
— World Health Organization (WHO) (@WHO) October 5, 2022
वहीँ अब UAE के अबुधाबी सरकार ने भी भारत की दवाई कफ सिरप को लेकर कड़ी चेतावनी दे दी है. जी हाँ अमीरात के स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने advisory जारी करते हुए कहा है कि बच्चों के लिए खांसी और सर्दी की चार दवाएं जिससे गाम्बिया में मौते हुई है उन दवाईयों को अबुधाबी में कहीं भी नहीं बेचा जाए. अगर भारत के ये syrup अबुधाबी में किसी भी मेडिकल दूकान में उपलब्ध हैं तो वे तुरंत इन्हे सील कर दें.
विभाग ने उन लोगों से आग्रह किया जिन्होंने इस दवाईयों के products को खरीदा है वे उनका इस्तेमाल नहीं करें और अगर इस्तेमाल कर लिया और जैसे ही कुछ बुरे symptoms दिखे तो फ़ौरन डॉक्टर की मदद लें. वहीँ अमीरात के निवासियों के डर को हटाने के लिए WHO के अनुसार, एक सोशल मीडिया पोस्ट में, DOH अबू धाबी ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि Maiden Pharmaceuticals Limited की चार दवाईयां को UAE के किसी भी Health Sector में उपलब्ध नहीं है.
The Department of Health — Abu Dhabi (DoH) has confirmed that these four products by Maiden Pharmaceuticals Limited are not available across all healthcare sector in the Emirate as they contain contaminated ingredients, according to the World Health Organization (WHO). pic.twitter.com/wBLNlBQRSU
— دائرة الصحة – أبوظبي (@DoHSocial) October 14, 2022
भारत निर्मित कफ सिरप से संभावित रूप से गांबिया में कुछ बच्चों की मौत के मामले में विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार इस मामले में वहां की सरकार के संपर्क में है और इससे जुड़े घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है.