नवरात्रि के रंगों में रंगा UAE का Lulu Mall ! भारतीय प्रवासी भी जाकर करें गरबा, मची है धूम

नवरात्रि इस हफ्ते के सोमवार के दिन से शुरू हो चुका है और आज नवरात्रि की चौथी तारीख है. भारत में ये त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है क्यूंकि भारत हिन्दुओं की भरमार हैं. अब तो ये प्रचलन और त्यौहार इतना मशहूर हो चुका है कि विदेशों में भी इसकी काफी धूम दिखती है.

garba

विशेष नृत्य गरबा ने मचाया विदेशों में धूम

नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले विशेष नृत्य गरबा ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत ज़ोरों पर होने लगा है. वहीँ इस बार अरब देश UAE का Lulu Mall हाइपरमार्केट भी नवरात्रि पर्व के रंग में रंगा नजर आया. यहां अचानक कलाकारों ने गरबा शुरू किया तो मॉल में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी दर्शक बनकर इसे देखने लगे.

UAE के लूलू मॉल में हुआ ऐसा

इतना ही नहीं मॉल में शॉपिंग कर रहे लोग सब कुछ भूलकर खुद गरबा कलाकारों के साथ डांस करने लगे. कुछ ही देर में UAE के अबुधाबी में स्थित इस मशहूर मॉल में नवरात्रि पर्व का माहौल बन गया. अगर आप UAE में भारतीय प्रवासी के तौर पर रहा करते हैं तो Lulu Mall ज़रूर जाएंगे और वहां का रंगा रंग कार्यक्रम ज़रूर देखे।


 

इतने अक्टूबर को खुल जाएगा दुबई टेम्पल

इस दुर्गापूजा में dubai Temple भी खुलने वाला है जिससे अमीरात में रहने वाले भारतीय हिन्दुओं में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. अब अमीरात के भारतीयों का इंतज़ार 9 दिनों में ख़त्म होने वाला है क्यूंकि 5 अक्टूबर को दसवीं हैं और उसी दिन मंदिर खोल दिए जाएंगे ताकि बड़े पूजे के दिन लोग दर्शन कर सके. क्यूंकि दुबई के जेबेल अली में बने हिन्दू टेम्पल का पट खुलने वाला है.

Leave a Comment