संयुक्त अरब अमीरात ने गोल्डन रेजीडेंसी वीज़ा में 6 और केटेगरी को जोड़ने की करी घोषणा !
अस्सलाम अलैकुम,,,,,,,,,,,,,,,, मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं UAE Khabar !
UAE दुनिया के टॉप मोस्ट डेस्टीनेशन्स में से एक है। इसी कारण भारत के कई इंवेस्टर्स और व्यवसायी इस देश में बसने का तरीका सोचते हैं। यूएई सरकार ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए टॉप टैलेंट्स को अकर्षित करने के मकसद से कई योजनाएं शुरू की। इनमें से एक योजना यूएई गोल्डन वीजा है। अगर आप यूएई जाना चाहते हैं, तो आपको वहां के लिए गोल्डन वीजा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
जहाँ दुबई में नए वीज़ा नियमों के तहत छह और कैटेगरी के लोग जल्द ही गोल्डन इकामा के लिए अप्लाई कर सकेंगे। बता दे कि जिन उम्मीदवारों को गोल्डन इक़ामा दिया जाएगा। इनका कार्यकाल 10 साल का होगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अबू धाबी में निवेशकों और unique abilities वाले लोगों को longterm गोल्डन इकामा दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य उन्हें आने वाले वर्षों के लिए अबू धाबी में रहने और काम करने के अवसर प्रदान करना है।
छह नई श्रेणियों को गोल्डन इकामा पाने की सुविधा दी जाएगी। इनमें senior scholar और धार्मिक नेता शामिल होंगे। उम्मीदवारों को संबंधित स्थानीय अधिकारियों से सिफारिश का एक पत्र जमा करना होगा। वैसे गोल्डन वीजा सिस्टम से अनिवार्य रूप से इंपॉर्टेंट कैटेगरी के लोगों को लंबे समय यानी 5 से 10 साल तक के यूएई में रहने की इजाजत देती है। इसके अंतर्गत आने वाले लोगों में निवेशक, एंटरप्रेन्योर, उत्कृष्ट प्रतिभा वाले व्यक्ति, रिसर्चर, मेडिकल पेशेवर से जुड़े लोग, वैज्ञानिक और छात्र शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस वीजा का मुख्य फायदा सुरक्षा है. गोल्डन वीजा जारी करते वक्त यूएई सरकार ने साफ कर दिया था कि वो प्रवासियों, निवेशकों और उन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है जो भविष्य में यूएई को अपना घर बनाने की सोच रहे हैं.
आईये अब आपको बताते हैं गोल्डन वीज़ा में जुड़ने वाले उन 6 नए categories के बारे में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मगर उससे पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे या फिर आप हमे Youtube पर देख रहे हैं तो हमारे चैनल को subscribe कर लें जिससे आने वाले हर Videos की Notifications आपको मिलते रहे.,,,,,,,,,,,,,,
तो 6 केटेगरी में सबसे पहला नाम आता है, Senior Scholars and Clerics
2. Specialists in industry and 4th industrial revolution
3. Specialists in health fields
4. Specialists in education
5. Skilled Professionals
6. Scientists or researchers
इच्छुक व्यक्ति, जो गोल्डन वीज़ा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटी एंड सिटिजनशिप (ICA) की वेबसाइट के जरिये अप्लाई कर सकते हैं. संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय के तहत काम करने वाले जनरल डायरेक्टर ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (GDRFA) के जरिये भी अप्लाई किया जा सकता है. ICA के जरिये सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जबकि GDRFA में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा है.
इसकी प्रक्रिया काफी आसान है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवश्यक दस्तावेज और अपने व्यावसायिक उद्यम को संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट करने को लेकर डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं.
खबर पसंद आयी हो तो एक like ज़रूर करे और वीडियो को शेयर करना न भूले,,,,,,,,,,,,,,,, हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां।।।।।।।।।।।।।। तब तक देखते रहिये UAE Khabar !