UAE में इस भारतीय महिला ने मारी बाज़ी ! हाथ लगा करोड़ों का पुरूस्कार, ख़ुशी से झूम उठी

संयुक्त अरब अमीरात में लकी ड्रा का खेल प्रायः होते रहता है. यहाँ रहने वाले कई भारतीयों ने भी इसमें बाज़ी मार रखी है. कोई लखपति तो कोई करोड़ पती बनते हैं. भारतीयों का यूँ लाटरी निकल जाना मानो चमत्कार हो जाता है क्यूंकि वे अरब अमीरात ही इसलिए आते हैं ताकि यहाँ आकर वे ज़यादा से ज़्यादा पैसा कमा सके और ऐसे में उनका यूँ लकी ड्रा निकलना सोने पे सुहागा हो जाता है.

lucky draw

भारतीय महिला बनी करोड़पति

वहीँ अबू धाबी में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी ने 10 लाख दिरहम जीतकर अपनी किस्मत बदल ली है। ‘मॉल मिलेनियर’ कैंपेन के तहत 10 लाख दिरहम यानी कि करीब 2.16 करोड़ रुपए जीतना वाकई में जिंदगी बदल देने वाला ईनाम है. जिस भारतीय ने ड्रा जीता है वो भारतीय महिला है. जिनका नाम सेल्वारानी डेनियल जोसेफ है.

महिला की जीत से पूरा का पूरा परिवार है खुश

उनके पति ने बताया कि वह अभी फिलहाल तमिलनाडु गई हैं। आयोजकों ने जब अपने फोन पर सारी जानकारी देने की कोशिश की तो उनका फोन नहीं मिला क्योंकि उन्होंने अपना यूएई का सिम निकाल दिया था। मगर व्हाट्सअप नंबर काम कर रहा था और उसी पर उन्हें सारी जानकारी दी गयी. उनका पूरा परिवार इस जीत से काफी खुश है.

Leave a Comment