बहुत दुखद मौत ! भारतीय अपनी छत पर लगा रहा था तिरंगा… लगा झटका और…

भारत में स्वतंत्रता दिवस से पहले बहुत ही दुखद घटना हुई है, जिसे सुनने वाल भी काँप जायेगा। दरअसल मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले निवासी अपनी दूकान की छत पर तिरंगा लगा रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ जो वो बर्दाश नहीं कर पाए.

Indian flag

तिरंगा लगाते समय कैसे हो गया निधन

45 वर्षीय निवासी की मौत तिरंगा लगाते समय होगी क्यूंकि छत पर लगाने के दौरान उन्हें करंट लग गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बरवाहा थाना क्षेत्र के नर्मदा रोड इलाके में हुई. मृत निवासी का नाम मोहन पटेल बताया जा रहा है.

dead

किराने की दूकान में थे कर्मचारी

बरवाहा पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि मोहन पटेल के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति की मौत लोहे की छड़ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने के दौरान हुई, जो किराना दुकान वाले एक भवन की छत पर बिजली आपूर्ति लाइन के संपर्क में आया था। .उन्होंने कहा कि वह स्थानीय निवासी अशोक खंडेलवाल के स्वामित्व वाली किराने की दुकान में एक कर्मचारी के रूप में काम करते थे. आपको बता दे कि इस साल भारत देश 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है.

Leave a Comment