उत्तरप्रदेश का नौजवान सऊदी अरब में नौकरी… ट्रक में भरा हुआ केमिकल सीमेंट गिरने से युवक की जलकर मौत !

सऊदी अरब में उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक नौजवान नौकरी करने गया था जहाँ उसे सीमेंट फैक्ट्री में ट्रक चलाने क काम मिल था. काम धंधे उसके फर्स्ट क्लास चल रहे थे मगर ऊपर वाले को कुछ और ही मंज़ूर था. एक दिन युवक के साथ ऐसा हादसा हुआ कि भारत में रह रहे परिवार में कोहराम में मच गया.

dead

भारतीय युवक के साथ क्या हुआ ऐसा

दरअसल युवक रोजान की तरह फैक्ट्री गया और किसी वजह से ट्रक में थोड़ी खराबी आई तो झुककर वो ट्रक के नीचे देखने लगा। तभी ट्रक में भरा हुआ सीमेंट उसके ऊपर गिर गया। उस सीमेंट में केमिकल मिला हुआ था। लड़का बुरी तरह जल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

लम्बी कोशिशों के बाद लड़के की लाश भारत आयी

उस युवक के माता-पिता को खबर मिली, तो वे बिलखते हुए अपने बेटे के शव को भारत लाने की सरकार गुहार लगाने लगे. लम्बी कोशिशों के बाद इंडियन एंबेसडर की मदद से सऊदी अरब से उस लड़के की लाश दिल्ली मंगवाई। वह 5 बहनों का इकलौता भाई था। जैसे ही बॉक्स से उसकी लाश निकाली गई, वहां चीख-पुकार मच गई। यह हादसा आज से तक़रीबन 3 साल पहले की है.

Leave a Comment